RCB vs KKR Pitch Report: चिन्नास्वामी स्टेडियम का आज कैसा रहेगा मिजाज और किसे मिलेगा फायदा? जानें
RCB vs KKR Pitch Report- रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु वर्सेस कोलकाता नाइट राइडर्स IPL 2025 का 58वां मैच आज एम चिन्नास्वामी स्टेडियम में खेला जाना है। आरसीबी वर्सेस केकेआर मैच शाम साढ़े सात बजे शुरू होगा।

RCB vs KKR Pitch Report- रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु वर्सेस कोलकाता नाइट राइडर्स IPL 2025 का 58वां मैच आज यानी शनिवार, 17 मई को बेंगलुरु के एम चिन्नास्वामी स्टेडियम में खेला जाना है। आरसीबी वर्सेस केकेआर मैच भारतीय समयानुसार शाम साढ़े सात बजे शुरू होगा, जबकि टॉस के लिए दोनों कप्तान -रजत पाटीदार और अजिंक्य रहाणे- आधा घंटा पहले मैदान पर उतरेंगे। एक हफ्ते से भी लंबे ब्रेक के बाद IPL बहाल हो रहा है ऐसे में फैंस इस मैच को लेकर काफी एक्साइटेड हैं, हालांकि बेंगलुरु का मौसम आज फैंस की उम्मीदों पर पानी फेर सकता है। दरअसल, आज आरसीबी वर्सेस केकेआर मैच पर बारिश का तगड़ा साया है। आईए एक नजर RCB vs KKR पिच रिपोर्ट पर भी डालते हैं-
RCB vs KKR पिच रिपोर्ट
एम चिन्नास्वामी स्टेडियम की सतह पिछले कुछ सीजन की तुलना में इस बार बहुत अलग दिखी है। स्पिनरों को सतह से कुछ मदद मिली, वहीं गेंद और बल्ले के बीच अच्छी लड़ाई देखने को मिली। पिच के स्वभाव को देखते हुए 170 से 190 के बीच का स्कोर अच्छा माना जा सकता है। इस बीच, बारिश एक भूमिका निभा सकती है और दूसरी पारी में बल्लेबाजी करना आदर्श होगा।
एम चिन्नास्वामी स्टेडियम IPL रिकॉर्ड्स और आंकड़े
मैच- 100
पहले बल्लेबाजी करते हुए जीते गए मैच- 43 (43.00%)
टारगेट का पीछा करते हुए जीते गए मैच- 53 (53.00%)
टॉस जीतकर जीते गए मैच- 53 (53.00%)
टॉस हारकर जीते गए मैच- 43 (43.00%)
बिना परिणाम वाले मैच- 4 (4.00%)
हाईएस्ट स्कोर- 287/3
लोएस्ट स्कोर- 82
हाईएस्ट स्कोर इन चेज- 191/5
प्रति विकेट औसत रन- 27.98
प्रति ओवर औसत रन- 8.82
पहले बल्लेबाजी करते हुए औसत स्कोर- 167.89
RCB vs KKR हेड टू हेड
IPL के इतिहास में आरसीबी और केकेआर की भिड़त कुल 35 बार हुई है, जिसमें से 20 मैच जीतकर कोलकाता ने अपना दबदबा बनाया हुआ है। वहीं बेंगलुरु को इस दौरान 15 जीत मिली है। केकेआर ने पिछले 5 मैचों में आरसीबी को चार बार धूल चटाई है।