रांची इंटरसिटी एक्सप्रेस के इंजन में आई तकनीकी खराबी
Chandauli News - पीडीडीयू जंक्शन पर शनिवार सुबह आठ बजे रांची इंटरसिटी एक्सप्रेस के इंजन में तकनीकी खराबी आ गई, जिससे कई ट्रेनें रुक गईं। इस समस्या के कारण यात्रियों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ा। लगभग एक घंटे बाद...

पीडीडीयू नगर, संवाददाता। पीडीडीयू जंक्शन के वेस्ट केबिन के समीप शनिवार की सुबह आठ बजे रांची इंटरसिटी एक्सप्रेस के इंजन में तकनीकी खराबी आ जाने से खड़ी हो गई। इस दौरान पटना गोमती नगर वंदेभारत सहित आधा दर्जन ट्रेनें स्टेशन और यार्ड में खड़ी हो गई। वहीं लगभग 9 बजे इंजन के तकनीकी खराबी दूर किये जाने ट्रेनों को आगे के लिए किया गया। इस दौरान घंटे भर ट्रेनें प्रभावित रही। पीडीडीयू जंक्शन से शनिवार की सुबह आठ बजे रांची से वाराणसी जा रही अप की इंटरसिटी एक्सप्रेस रवाना हुई। लेकिन वेस्ट केबिन के समीप इंजन में तकनीकी खराबी आ जाने से खड़ी हो गई।
इस दौरान अप की कालका मेल, सीमांचल एक्सप्रेस, प्रताप एक्सप्रेस, विभूति एक्सप्रेस और पटना से गोमती नगर जा रही वंदेभारत एक्सप्रेस जहां तहां खड़ी हो गई। वहीं विभागीय कर्मचारियों के काफी प्रयास से इंजन का तकनीकी खराबी दूर होने पर 9 बजे ट्रेनों को रवाना किया गया। ट्रेनों के जहां तहां खड़ी कर दिए जाने पर यात्री काफी परेशान दिखे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।