कैशनोवा में प्रतिभागियों ने किया वित्तीय चुनौतियों का सामना
संत जेवियर्स कॉलेज के वित्त क्लब 'फिनोवा' ने 'कैशनोवा: एक वित्तीय ट्रेजर हंट' कार्यक्रम का आयोजन किया। इसमें सभी विभागों के छात्रों ने भाग लिया। कार्यक्रम में वित्तीय चुनौतियों और टीम-आधारित कार्य...

रांची, विशेष संवाददाता। संत जेवियर्स कॉलेज के वित्त क्लब फिनोवा की ओर से शुक्रवार को कैशनोवा: एक वित्तीय ट्रेजर हंट, कार्यक्रम का आयोजन किया। इसमें सभी विभागों के छात्र-छात्राओं ने भाग लिया। कार्यक्रम में वित्तीय चुनौतियों के साथ रणनीतिक सुराग-समाधान को शामिल किया गया। खजाने की खोज में कई चेकपॉइंट पर टीम-आधारित कार्य शामिल थे, जिनमें से कुछ में वित्त-थीम वाले खेल और पहेलियां शामिल थीं। 15 से अधिक टीमों के भाग लिया। प्रतिभागियों ने हर चरण में सुचारू समन्वय सुनिश्चित किया। विजेताओं को समापन समारोह में पुरस्कृत किया गया। प्राचार्य फादर डॉ रॉबर्ट प्रदीप कुजूर ने विद्यार्थियों को सीखने के बौद्धिक रूप से उत्तेजक और अनुभवात्मक प्रारूपों में शामिल करने की पहल की सराहना की।
बर्सर फादर रवि हेमंत कुजूर ने भी विद्यार्थियों को प्रोत्साहित किया।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।