बरसात होने पर नहीं होगा जलेसर में जलभराव, नाले-नालियों की हुई सफाई
Etah News - नगर क्षेत्र में बरसात के दौरान जलभराव से बचने के लिए पालिका प्रशासन ने सफाई अभियान शुरू किया है। पोकलैंड मशीन और जेसीबी का उपयोग कर नालियों की सफाई की जा रही है। शनिवार को यह अभियान वाईपास रोड पर बाबा...

नगर क्षेत्र में बरसात के दौरान होने वाले जलभराव को रोकने के लिए पालिका प्रशासन ने अभी से तैयारियां प्रारंभ करती हैं। पालिका प्रशासन ने मजदूरों की कमी को दृष्टिगत पोकलैंड मशीन, जेसीबी से नाली-नालों की सफाई का अभियान प्रारंभ कर दिया है। सफाई अभियान के तहत शनिवार को वाईपास रोड पर बाबा कोल्ड स्टोरेज के निकट सफाई अभियान चलाया गया। अभियान का निरीक्षण पालिका अध्यक्ष गौरी देवी वर्मा एवं सफाई निरीक्षक के साथ अन्य अधिकारियों ने किया गया। सफाई निरीक्षक महेश कुमार ने बताया कि वर्षा ऋतु से पूर्व हर हाल में नगर के समस्त नाले और नालियों की सफाई का कार्य पूर्ण कर दिया जाएगा।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।