Progress Review Meeting on Rural Development Schemes in Supaul सुपौल : ग्रामीण विकास मंत्री ने की समीक्षा, Bhagalpur Hindi News - Hindustan
Hindi NewsBihar NewsBhagalpur NewsProgress Review Meeting on Rural Development Schemes in Supaul

सुपौल : ग्रामीण विकास मंत्री ने की समीक्षा

सुपौल में ग्रामीण विकास विभाग के मंत्री श्रवण कुमार की अध्यक्षता में विभिन्न योजनाओं की प्रगति की समीक्षा की गई। बैठक में प्रधानमंत्री आवास योजना, मनरेगा और लोहिया स्वच्छ बिहार अभियान की प्रगति पर...

Newswrap हिन्दुस्तान, भागलपुरSat, 17 May 2025 06:12 PM
share Share
Follow Us on
सुपौल : ग्रामीण विकास मंत्री ने की समीक्षा

सुपौल । वरीय संवाददाता कलेक्ट्रेट स्थित लहटन चौधरी सभागार में ग्रामीण विकास विभाग के मंत्री श्रवण कुमार की अध्यक्षता में शुक्रवार को ग्रामीण विकास विभाग द्वारा संचालित विभिन्न योजनाओं की प्रगति की समीक्षात्मक बैठक आयोजित की गई lबैठक में डीएम कौशल कुमार, डीडीसी सुधीर कुमार, निदेशक डीआरडीए, सभी प्रखंड विकास पदाधिकारी, सभी कार्यक्रम पदाधिकारी, मनरेगा जिला परियोजना प्रबंधक, जीविका, जिला समन्वयक स्वच्छता एवं जिला कार्यक्रम पदाधिकारी, मनरेगा उपस्थित थे । प्रधानमंत्री आवास योजना ग्रामीण समीक्षा के क्रम में मंत्री द्वारा स्वीकृत लाभुकों को ससमय विभिन्न किस्तों की सहायता राशि उपलब्ध कराने तथा निर्माणाधीन आवासों को पूर्ण करने का निर्देश दिया गया ।साथ

ही पूर्व के लंबित आवासों को भी अभियान चलाकर पूर्ण करने का निर्देश सभी प्रखंड विकास पदाधिकारी को दिया गया । मनरेगा योजना समीक्षा के क्रम में मंत्री द्वारा मनरेगा योजना के तहत क्रियान्वित योजनाओं को ससमय पूर्ण करने तथा विभिन्न अवयवों में अपेक्षित प्रगति लाने का निर्देश सभी कार्यक्रम पदाधिकारी मनरेगा को दिया गया ।साथ ही कार्य की मांग करने वाले श्रमिकों को समय पर काम देने का भी निर्देश दिया गया । लोहिया स्वच्छ बिहार अभियान समीक्षा के क्रम में माननीय मंत्री ने छूटे हुए महादलित टोला में भी नियमानुसार सामुदायिक शौचालय बनवाने का निर्देश दिया गया । सर्वे कराकर बचे हुए परिवारों को भी व्यक्तिगत शौचालय से आच्छादित करने का निर्देश दिया गया । जीविका समीक्षा के क्रम में मंत्री ने जीविका के तहत द्वितीय एवं तृतीय लिंकेज की संख्या बढ़ाने का निर्देश डीपीएम जीविका को दिया गया । जीविका के तहत कुछ अन्य गतिविधियों को भी शामिल करने का भी निर्देश दिया गया ।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।