कैंटर चालक की मौत के मामले में मुकदमा दर्ज
Hapur News - बाबूगढ़ थाना क्षेत्र के एनएच-9 पर बिस्मिल्लाह होटल के सामने तेज रफ्तार कैंटर की टक्कर से 45 वर्षीय ड्राईवर जसीम अहमद की मौत हो गई। जसीम कैंटर लेकर दिल्ली जा रहे थे, जब उन्होंने हाईवे किनारे खड़ी करके...

बाबूगढ़ थाना क्षेत्र के एनएच-9 स्थित बिस्मिल्लाह होटल के सामने तेज रफ्तार कैंटर की टक्कर से हुई कैंटर चालक की मौत के मामले में पुलिस ने आरोपी कैंटर चालक के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया है। जिला मुरादाबाद के मोहल्ला नई बस्ती मुंडी रोड निवासी मोहम्मद वसीम ने बताया कि उनके बडे भाई जसीम अहमद(45) प्रकाश पाइप कंपनी काशीपुर उत्तराखंड में ड्राईवरी करते थे। 13 मई को उनका बड़ा भाई काशीपुर से कैंटर लेकर दिल्ली जा रहे थे। एनएच-9 स्थित बिस्मिल्लाह के सामने हाईवे किनारे कैंटर खड़ी कर टायर से रोड़ी निकाल रहे थे। इसी बीच पीछे से तेज रफ्तार एक कैंटर ने उनमें टक्कर मार दी थी।
इसमें उनके बड़े भाई गंभीर रूप से घायल हो गए थे। पुलिस ने उन्हें गढ़ रोड स्थित सीएचसी में भर्ती कराया था। जहां चिकित्सकों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया था। थाना प्रभारी विजय गुप्ता ने बताया कि पीड़ित की तहरीर पर मुकदमा दर्ज कर लिया है। आरोपी चालक की तलाश की जा रही है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।