IPL 2025 Orange Cap Updated List Virat kohli Can Overtake Shubman Gill Sai Sudharsan Suryakumar Yadav Today RCB vs KKR विराट कोहली के सिर आज सजेगी ऑरेंज कैप, सूर्यकुमार यादव से हैं कितना दूर? अगर बारिश हुई तो…, Cricket Hindi News - Hindustan
Hindi Newsक्रिकेट न्यूज़IPL 2025 Orange Cap Updated List Virat kohli Can Overtake Shubman Gill Sai Sudharsan Suryakumar Yadav Today RCB vs KKR

विराट कोहली के सिर आज सजेगी ऑरेंज कैप, सूर्यकुमार यादव से हैं कितना दूर? अगर बारिश हुई तो…

IPL 2025 Orange Cap Updated List- आरसीबी वर्सेस केकेआर मैच में आज विराट कोहली के पास ऑरेंज कैप पर कब्जा जमाने का शानदार मौका होगा। उन्होंने अभी तक खेले 11 मैचों में 63.13 की औसत के साथ 505 रन बनाए हैं।

Lokesh Khera लाइव हिन्दुस्तान, नई दिल्लीSat, 17 May 2025 11:34 AM
share Share
Follow Us on
विराट कोहली के सिर आज सजेगी ऑरेंज कैप, सूर्यकुमार यादव से हैं कितना दूर? अगर बारिश हुई तो…

IPL 2025 Orange Cap Updated List- लगभग 10 दिनों के ब्रेक के बाद IPL आज यानी शनिवार, 17 मई को फिर से बहाल होने जा रहा है। IPL 2025 का 58वां मैच रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु और कोलकाता नाइट राइडर्स के बीच बेंगलुरु के एम चिन्नास्वामी स्टेडियम में खेला जाना है। आरसीबी वर्सेस केकेआर मैच भारतीय समयानुसार शाम साढ़े सात बजे शुरू होगा। टेस्ट क्रिकेट से रिटायरमेंट के बाद विराट कोहली पहली बार क्रिकेट फील्ड पर नजर आने वाले हैं, ऐसे में फैंस इस मैच को लेकर काफी एक्साइटेड हैं। वहीं विराट कोहली की नजरें टीम को प्लेऑफ का टिकट दिलाने के साथ-साथ ऑरेंज कैप पर कब्जा जमाने पर होगी। हालांकि इस मैच पर काले बादल मंडरा रहे हैं, अगर आज बारिश हुई तो आरसीबी को प्लेऑफ के लिए और विराट कोहली को ऑरेंज कैप हासिल करने के लिए इंतजार करना पड़ सकता है।

ये भी पढ़ें:बेंगलुरु में बल्लेबाज मचाएंगे धूम या चलेगा गेंदबाजों का जादू? जानें पिच रिपोर्ट

विराट कोहली ने IPL 2025 में खेले अभी तक 11 मैचों में 63.13 की औसत और 143.47 के स्ट्राइक रेट के साथ 505 रन बनाए हैं। वह इस सीजन सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाजों की रेस में चौथे पायदान पर हैं। उनके ऊपर शुभमन गिल, साई सुदर्शन और सूर्यकुमार यादव है।

हालांकि विराट कोहली के पास एक झटके में इन तीनों को पछाड़ ऑरेंज कैप पर कब्जा जमानने का सुनहरा मौका है। कोहली को सबसे ज्यादा रन बनाने वाले वाले बल्लेबाजों की रेस में पहला स्थान हासिल करने के लिए मात्र 6 रनों की दरकार है।

ये भी पढ़ें:IPL रीस्टार्ट में आ सकती है बड़ी अड़चन, RCB vs KKR मैच पर छाए काले बादल

जी हां, विराट कोहली, शुभमन गिल, साई सुदर्शन और सूर्यकुमार यादव के रनों में ज्यादा अंतर नहीं है। आईए देखते हैं पूरी लिस्ट-

IPL 2025 में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज-

प्लेयरमैचरनऔसतस्ट्राइक रेट
सूर्यकुमार यादव1251063.75170.57
साई सुदर्शन1150946.27153.31
शुभमन गिल1150850.8152.55
विराट कोहली1150563.13143.47
जोस बटलर1150071.43163.93
प्रभसिमरन सिंह1248744.27170.88
यशस्वी जयसवाल1247343154.58
प्रियांश आर्य1241734.75194.86
निकोलस पूरन1141041200.98
श्रेयस अय्यर1240550.63180.8
केएल राहुल1138147.63142.16
मिशेल मार्श1037837.8155.56
रियान पराग1237737.7170.59
अजिंक्य रहाणे1237537.5146.48
एडेन मार्कराम1134831.64146.84

RCB बनाम KKR हेड टू हेड?

IPL के इतिहास में आरसीबी और केकेआर की भिड़त कुल 35 बार हुई है, जिसमें से 20 मैच जीतकर कोलकाता ने अपना दबदबा बनाया हुआ है। वहीं बेंगलुरु को इस दौरान 15 जीत मिली है। केकेआर ने पिछले 5 मैचों में आरसीबी को चार बार धूल चटाई है।

लेटेस्ट क्रिकेट न्यूज, MI Vs GT, आईपीएल 2025 , आईपीएल शेड्यूल , आईपीएल पॉइंट्स टेबल , आईपीएल ऑरेंज कैप से जुड़ी खबरें और आईपीएल पर्पल कैप वाले खिलाड़ियों की जानकारी हिंदी में हिंदुस्तान पर |