Aakash Chopra gives advice to KKR ahead of RCB clash in IPL 2025 restart says Rahane and Raghuvanshi not to bat together RCB के खिलाफ मैच से पहले आकाश चोपड़ा ने KKR को दी बड़ी सलाह, बोले- रहाणे और रघुवंशी साथ में…, Cricket Hindi News - Hindustan
Hindi Newsक्रिकेट न्यूज़Aakash Chopra gives advice to KKR ahead of RCB clash in IPL 2025 restart says Rahane and Raghuvanshi not to bat together

RCB के खिलाफ मैच से पहले आकाश चोपड़ा ने KKR को दी बड़ी सलाह, बोले- रहाणे और रघुवंशी साथ में…

आकाश चोपड़ा ने केकेआर को सलाह दी है कि आरसीबी के खिलाफ उनको गेंदबाजी में और बल्लेबाजी में कुछ चीजों पर ध्यान देना होगा। अजिंक्य रहाणे और अंगकृष रघुवंशी साथ में बल्लेबाजी ना करते दिखें।

Vikash Gaur लाइव हिन्दुस्तान, नई दिल्लीSat, 17 May 2025 04:26 PM
share Share
Follow Us on
RCB के खिलाफ मैच से पहले आकाश चोपड़ा ने KKR को दी बड़ी सलाह, बोले- रहाणे और रघुवंशी साथ में…

पूर्व भारतीय क्रिकेटर और मौजूदा क्रिकेट कमेंटेटर आकाश चोपड़ा ने आईपीएल 2025 के रीस्टार्ट से पहले कोलकाता नाइट राइडर्स को एक बड़ी सलाह दी है। केकेआर का ही पहला मैच रीस्टार्ट के बाद रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरू यानी आरसीबी से है। ये मुकाबला आज यानी 17 मई को बेंगलुरू के एम चिन्नास्वामी स्टेडियम में खेला जाएगा। ये मुकाबला केकेआर के लिए करो या मरो का है, क्योंकि हारने के बाद टीम प्लेऑफ्स की रेस से पूरी तरह बाहर हो जाएगी। जीतने पर टीम के कुछ फीसदी ही सही, लेकिन प्लेऑफ्स में पहुंचने के चांस बने रहेंगे। इसी वजह से अहम मैच से पहले आकाश चोपड़ा ने केकेआर को लेकर कहा है कि उनको गेंदबाजी में बल्लेबाजी में कुछ चीजों पर ध्यान देना होगा।

आकाश चोपड़ा ने अपने यूट्यूब चैनल पर कहा, "मोइन अली और रोवमैन पॉवेल केकेआर के साथ अब नहीं हैं। स्पेंसर जॉनसन और एनरिक नोर्खिया अगर उपलब्ध हैं तो इनमे से किसी एक को खिला लीजिए, क्योंकि आपकी तेज गेंदबाजी कमजोर हो गई है। आंद्रे रसेल से आप गेंदबाजी कराना नहीं चाहते। ऐसे में बचते हैं हर्षित राणा और वैभव अरोड़ा। ऐसे में आपको एक और आपको फास्ट बॉलर चाहिए होगा। अनुकूल रॉय के बारे में आप सोच सकते हैं, क्योंकि सामने वाले बल्लेबाज लेफ्ट आर्म स्पिन पर फसंते हैं, लेकिन मैं कहूंगा ऐसा मत सोचो। आप सीधे फास्ट बॉलर को खिलाओ, क्योंकि चिन्नास्वामी स्टेडियम की पिच बारिश के कारण बहुत देर तक अंडर कवर रही है। इसमें फास्ट बॉलर के लिए थोड़ी मदद हो और थोड़ा सा स्पोंजी बाउंस भी हो सकता है। इसलिए आप उस दृष्टिकोण से जाइए। एक फास्ट बॉलर एक्स्ट्रा खिलाइए।"

ये भी पढ़ें:दिल्ली कैपिटल्स से जुड़े डुप्लेसी-स्टब्स, स्टार्क-फेरेरा को लेकर दिया ये बयान

उन्होंने आगे बैटिंग को लेकर कहा, "बैटिंग के अंदर आपको फिगर आउट करना है है कि अजिंक्य रहाणे और अंगकृष रघुवंशी साथ में बैटिंग ना कर रहे हो। ये एक पॉइंट है। उसके बाद आप यह कोशिश कीजिए कि जो एंट्री पॉइंट है उसको रिंकू सिंह और आंद्रे रसेल के लिए तय कीजिए। शायद यहां पर आपको रमनदीप सिंह को भी खिलाना पड़ सकता है, क्योंकि अब मोइन अली नहीं हैं। आप मनीष पांडे को खिलाओगे या रमनदीप को खिलाओगे? ये भी सवाल है, लेकिन मनीष पांडे बेंगलुरू ब्वॉय हैं, जो इस ग्राउंड को बेहतर तरीके से जानते हैं, लेकिन आपको बैटिंग ऑर्डर को सॉर्ट आउट करना होगा और रसेल और रिंकू का एंट्री पॉइंट थोड़ा सा जल्दी रखना होगा, ताकि मैच में इंपैक्ट डाल सकें।"