Rahul Dravid congratulates Rohit Sharma On MCA Stand Inauguration mumbai and rajasthan player shreyas bumrah hardik दिग्गज राहुल द्रविड़ ने दिल खोलकर रोहित को दी बधाई, राजस्थान-मुंबई के खिलाड़ियों ने ये कहा, Cricket Hindi News - Hindustan
Hindi Newsक्रिकेट न्यूज़Rahul Dravid congratulates Rohit Sharma On MCA Stand Inauguration mumbai and rajasthan player shreyas bumrah hardik

दिग्गज राहुल द्रविड़ ने दिल खोलकर रोहित को दी बधाई, राजस्थान-मुंबई के खिलाड़ियों ने ये कहा

भारत के पूर्व क्रिकेटर राहुल द्रविड़ ने वानखेड़े स्टेडियम में रोहित शर्मा को उनके नाम का स्टैंड होने पर बधाई दी है। मुंबई इंडियंस ने सोशल मीडिया पर वीडियो शेयर किया है।

Himanshu Singh लाइव हिन्दुस्तानSat, 17 May 2025 07:14 PM
share Share
Follow Us on
दिग्गज राहुल द्रविड़ ने दिल खोलकर रोहित को दी बधाई, राजस्थान-मुंबई के खिलाड़ियों ने ये कहा

मुंबई क्रिकेट संघ ने वानखेड़े स्टेडियम पर भारतीय वनडे टीम के कप्तान रोहित शर्मा के नाम के स्टैंड का उद्घाटन किया। शनिवार को भारत के पूर्व कोच राहुल द्रविड़ और राजस्थान रॉयल्स, मुंबई इंडियंस के कई खिलाड़ियों ने रोहित शर्मा को इस उपलब्धि के लिए बधाई दी। रोहित शर्मा ने हाल ही में टेस्ट क्रिकेट से संन्यास लिया है और और एमसीए ने महान क्रिकेटर के सम्मान में उनके नाम पर एक स्टैंड का नाम रखने का फैसला किया। द्रविड़ ने कहा कि यह स्टैंड भारत और मुंबई क्रिकेट में रोहित शर्मा के योगदान का पुरस्कार है।

मुंबई इंडियंस द्वारा शेयर वीडियो में राहुल द्रविड़ ने कहा, ''रोहित, लगता है आपने इतने छक्के लगाए कि उन्हें एक स्टैंड का नाम आपके नाम पर रखना पड़ा। लेकिन नहीं, आपको बधाई। मुझे पता है कि आपको यहां खेलना पसंद है। मुझे यकीन है कि आप वहां कुछ बेहतरीन प्रदर्शन करना चाहते थे, जो आपने किया। मुझे यकीन नहीं है कि आपने अपने नाम पर एक स्टैंड का नाम रखने का सपना देखा था। लेकिन अब ऐसा है और आपके नाम पर एक स्टैंड का नाम रखा गया है, मुझे लगता है कि यह मुंबई और भारतीय क्रिकेट दोनों में आपके योगदान का पुरस्कार है।''

सूर्यकुमार यादव, श्रेयस अय्यर, जसप्रीत बुमराह और यशस्वी जायसवाल ने रोहित शर्मा को उनकी इस उपलब्धि पर बधाई दी है। सात मई को टेस्ट क्रिकेट से विदा लेने वाले रोहित ने कहा ,‘‘ जो आज हो रहा है, वह मैने कभी सोचा भी नहीं था । आप कई उपलब्धियां हासिल करने की कोशिश करते हैं लेकिन यह कुछ खास है क्योंकि वानखेड़े स्टेडियम अलग है और यहां कई यादें बनी हैं।’’

ये भी पढ़ें:राहुल की बैटिंग पोजिशन में हो सकता है बदलाव, अक्षर दे सकते हैं ये जिम्मेदारी

उन्होंने कहा ,‘‘ यहां खेल के दिग्गजों और दुनिया के सर्वश्रेष्ठ राजनेता के बीच मेरा नाम होना, मैं अपने जज्बात व्यक्त नहीं कर सकता। मैं बहुत आभारी हूं।’’ पिछले साल भारत को विश्व कप दिलाने के बाद टी20 क्रिकेट से विदा ले चुके रोहित ने कहा ,‘‘मैं अभी भी खेल रहा हूं और दो प्रारूप से विदा ली है । जब 21 तारीख को (मुंबई इंडियंस के लिये आईपीएल) यहां खेलूंगा और मेरे नाम का स्टैंड होगा तो खास होगा । भारत के लिए खेलना काफी खास होगा।’’ उन्होंने अपने पूरे करियर में उनके लिए कई बलिदान देने वाले परिजनों को भी धन्यवाद दिया।

लेटेस्ट क्रिकेट न्यूज, MI Vs GT, आईपीएल 2025 , आईपीएल शेड्यूल , आईपीएल पॉइंट्स टेबल , आईपीएल ऑरेंज कैप से जुड़ी खबरें और आईपीएल पर्पल कैप वाले खिलाड़ियों की जानकारी हिंदी में हिंदुस्तान पर |