हथियार लहराने के मामले में दो गिरफ्तार
सिमरिया धाम में चकिया थाना की पुलिस ने सोशल मीडिया पर हथियार लहराने का वीडियो वायरल होने के बाद दो आरोपितों को गिरफ्तार किया। गिरफ्तार किए गए आरोपितों से एक देसी मास्केट, देसी कट्टा और चार कारतूस...

सिमरिया धाम। चकिया थाना की पुलिस ने शुक्रवार की रात सोशल मीडिया पर हथियार लहराने का वीडियो वायरल होते ही दो आरोपितों को गिरफ्तार कर लिया। चकिया थाना प्रभारी नीरज कुमार चौधरी ने बताया कि सोशल मीडिया पर हथियार लहराने के वायरल वीडियो पर उन्होंने आरोपित गंगा प्रसाद गांव निवासी शिवलाल महतो के पुत्र सिंघो महतो को उसके घर से जब गिरफ्तार किया गया तो उसने गांव के ही अर्जुन महतो के पुत्र उदगार महतो के पास हथियार रहने की बात कही। पुलिस ने जब उदगार महतो को उसके घर से गिरफ्तार किया तो उसकी निशानदेही पर पुलिस ने सिमरिया भोला स्थान के समीप दियारा से जमीन के नीचे छिपाकर रखे गए एक देसी मास्केट, एक देसी कट्टा तथा चार कारतूस बरामद किया।
पुलिस मामले की छानबीन कर रही है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।