कच्ची शराब की बिक्री रोकने को महिलाओं का एसडीएम दफ्तर पर प्रदर्शन
Moradabad News - कोतवाली क्षेत्र के गांव खैरुल्लापुर में महिलाओं ने कच्ची शराब की बिक्री रोकने की मांग को लेकर एसडीएम कार्यालय में प्रदर्शन किया। उन्होंने एसडीएम प्रीति सिंह को ज्ञापन देकर गांव में अवैध शराब की बिक्री...

कोतवाली क्षेत्र के गांव खैरुल्लापुर में कच्ची शराब की बिक्री रोकने की मांग को लेकर ग्रामीणों ने महिलाओं के साथ एसडीएम कार्यालय पहुंचकर प्रदर्शन किया और बाद में एसडीएम को ज्ञापन दिया। कच्ची शराब की अवैध बिक्री पर रोक लगाने की मांग को लेकर तहसील क्षेत्र के ग्राम खैरूल्लापुर की दर्जनों महिलाओं ने संपूर्ण समाधान दिवस में पहुंचकर एसडीएम प्रीति सिंह को ज्ञापन दिया। मांग की गई कि गांव में बिक रही अवैध कच्ची शराब की बिक्री पर तत्काल प्रभाव से रोक लगाई जाए एवं दोषियों के विरुद्ध कानूनी कार्रवाई की जाए। महिलाओं ने आरोप लगाया कि शराब की वजह से ही हर घर में कलह रहती है।
टीम बनाकर चेकिंग कर कड़ी कार्रवाई की जाए। ज्ञापन देने वालों में धर्मवती, रीना ,ज्योति आदि मौजूद रही।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।