YRKKH Leap Ruheen Ali to Play Armaan Poddar New Love Interest in TRP Topper Serial YRKKH New Entry: लीप के बाद सीरियल में होगी नई एंट्री, अरमान की लवर का रोल करेगी यह एक्ट्रेस!, Tv Hindi News - Hindustan
Hindi Newsएंटरटेनमेंट न्यूज़टीवीYRKKH Leap Ruheen Ali to Play Armaan Poddar New Love Interest in TRP Topper Serial

YRKKH New Entry: लीप के बाद सीरियल में होगी नई एंट्री, अरमान की लवर का रोल करेगी यह एक्ट्रेस!

YRKKH Leap: टीवी सीरियल ये रिश्ता क्या कहलाता है की कहानी लीप के बाद काफी हद तक बदलने वाली है। जहां अरमान बिलकुल नए अवतार में नजर आएगा वहीं शो में कुछ नए किरदारों की भी एंट्री होगी।

Puneet Parashar लाइव हिन्दुस्तानSat, 17 May 2025 07:39 AM
share Share
Follow Us on
YRKKH New Entry: लीप के बाद सीरियल में होगी नई एंट्री, अरमान की लवर का रोल करेगी यह एक्ट्रेस!

YRKKH New Entry: टीवी सीरियल 'ये रिश्ता क्या कहलाता है' बीते कई सालों से दर्शकों का मनोरंजन कर रहा है। कहानी में लगातार आने वाले उतार-चढ़ाव और ट्विस्ट लोगों का इसमें रुझान बनाए रखते हैं। साल 2009 में शुरू हुए इस सीरियल में अभी तक ना जाने कितने ही ट्विस्ट आ चुके हैं और कितनी ही बार पूरी की पूरी पीढ़ी बदल चुकी है। अब फिर एक बार मेकर्स कहानी में 6 साल का लीप लाकर सब कुछ बदलने की फिराक में हैं, ताकि दर्शकों को नयापन महसूस हो। इसके बाद कई पुरानी चीजें हटा दी जाएंगी और कुछ नए किरदारों की भी एंट्री होगी। इसमें पहला नाम रहने वाला है टीवी एक्ट्रेस रुहीन अली का।

लीप के बाद सीरियल में आएंगे कई ट्विस्ट

चर्चा है कि अरमान और अभिरा अलग हो जाएंगे। अरमान जहां पूकी के साथ रहेगा वहीं एक एक्सीडेंट के बाद अभिरा कहीं चली जाएगी। लगातार छोटा और अलग फील कराए जाने के बाद वह पंजाब जाकर रहने लगेगी। इस ट्विस्ट की शुरुआत एक एक्सीडेंट से होगी जिसमें फिर एक बार अभिरा को यह अहसास होगा कि अरमान अपने बच्चे के साथ अलग ही दुनिया में जी रहा है और उसे कभी एक मां का हक मिल ही नहीं पाया। खबर थी कि अभिरा के जाने के बाद अरमान की जिंदगी में एक लड़की आएगी जिससे उसे लगाव हो जाएगा।

सीरियल में होगी एक्ट्रेस रुहीन अली की एंट्री

अब इंडिया फोरम ने अपनी एक रिपोर्ट में सूत्रों के हवाले से बताया है अरमान पौद्दार की इस नई लव इंट्रेस्ट का किरदार रुहीन अली निभाएंगी। चर्चा है कि रुहीन का फर्स्ट लुक दर्शकों का दिल जीत लेगा। क्योंकि यह उनका डेब्यू शो होगा, तो ऐसे में रुहीन के पास भी बड़ा मौका है, कि उन्हें अपनी शुरुआत ही इतने बड़े शो से करने को मिल रही है। आगे अरमान की जिंदगी में भी एक-दो नहीं बल्कि कई बदलाव आएंगे और इस सबकी शुरुआत अभिरा के उसकी जिंदगी से जाने के बाद होगी।

लीप के बाद पूरी तरह बदल जाएगा अरमान!

सीरियल में लीड रोल प्ले करने वाले एक्टर रोहित पुरोहित ने लीप के बाद अपने किरदार में आए बदलावों के बारे में बताया कि कहानी के 6 साल आगे बढ़ने के बाद अरमान को शो में नाम आरजे होगा। एक बिलकुल अलग शख्स जिसे अपने पहनावे और लुक्स से खास फर्क नहीं पड़ता। वो ना दाढ़ी और ना ही बालों पर ध्यान देता है। एक्टर रोहित पुरोहित ने बताया कि इस नए अरमान को पूकी के अलावा किसी और से फर्क नहीं पड़ता। वही उसकी पूरी दुनिया है और उसके लिए वह बहुत प्रोटेक्टिव है। अभिरा की तरह अरमान भी अलग शहर में चला जाएगा और अलग तरह की जिंदगी जीने लगेगा। पहले वाला अरमान जहां ज्यादातर मामलों को सूझबूझ से हैंडल करता था, वहीं यह नया अरमान अब अपने बारे में एक भी निगेटिव बात नहीं सुन सकता।

जाहिर है कि ये सारी चीजें हमें लीप के बाद की कहानी के लिए एक्साइटेड कर रही हैं। लेकिन क्या वाकई में यह उतनी एक्साइटिंग होगी, जानने के लिए जुड़े रहिए लाइव हिन्दुस्तान के साथ।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।