Shaitaan Fame Janki Bodiwala Reveals Vash Director Wanted Her to Pee for Real in Scene निर्देशक चाहते थे सच में पेशाब करूं, शैतान फेम एक्ट्रेस ने इसी सीन के चलते साइन की थी फिल्म, Bollywood Hindi News - Hindustan
Hindi Newsएंटरटेनमेंट न्यूज़बॉलीवुडShaitaan Fame Janki Bodiwala Reveals Vash Director Wanted Her to Pee for Real in Scene

निर्देशक चाहते थे सच में पेशाब करूं, शैतान फेम एक्ट्रेस ने इसी सीन के चलते साइन की थी फिल्म

शैतान फेम एक्ट्रेस जानकी बोदीवाला ने बताया कि ऑरिजनल मूवी के डायरेक्टर कृष्णदेव ने उनसे पूछा था कि क्या वह वाकई अपने कपड़ों में पेशाब कर सकती हैं? यही वो सीन था जिसके चलते एक्ट्रेस ने फिल्म के लिए हां कहा था।

Puneet Parashar लाइव हिन्दुस्तानSat, 17 May 2025 06:26 AM
share Share
Follow Us on
निर्देशक चाहते थे सच में पेशाब करूं, शैतान फेम एक्ट्रेस ने इसी सीन के चलते साइन की थी फिल्म

अजय देवगन और आर माधवन की फिल्म 'शैतान' में एक्ट्रेस जानकी बोदीवाला ने अपनी परफॉर्मेंस से सबके रोंगटे खड़े कर दिए थे। यह गुजराती में बनी हॉरर फिल्म 'वश' का हिंदी रीमेक थी और ऑरिजनल फिल्म में भी जानकी ने ही यह किरदार (जाह्नवी) निभाया था। ऑरिजनल फिल्म में उन्होंने यह रोल इतनी बखूबी किया था कि रीमेक मूवी के लिए भी मेकर्स ने जानकी को ही कास्ट करना ठीक समझा। एक्ट्रेस ने बताया कि निर्देशक ने उनसे पूछा था कि एक सीन के लिए क्या वह अपने कपड़ों में पेशाब कर सकती हैं?

क्या था फिल्म का वो यूरिन वाला सीन?

फिल्म में एक सीन है जिसमें एक तांत्रिक के वश में हो चुकी जाह्नवी (जानकी का किरदार) इतनी बेबस है कि वह अपने कपड़ों में ही यूरिन कर लेती है। इस सीन के लिए निर्देशक कृष्णदेव याग्निक ने एक्ट्रेस से पूछा था कि क्या वह इस सीन के लिए वाकई अपने कपड़ों में पेशाब कर सकती हैं? एक्ट्रेस इस बात पर झट से राजी हो गईं क्योंकि उनके मुताबिक यह एक एक्टर होने के नाते अनूठा मौका था। जानकी बोदीवाला ने फिल्मफेयर के साथ बातचीत में यह पूरा किस्सा बताया कि कैसे फिल्म का यह सीन उनके लिए सबसे खास था।

निर्देशक चाहते थे कि सच में पेशाब करूं

तांत्रिक के वश में हो चुकी लड़की के अपने किरदार के बारे में बात करते हुए जानकी बोदीवाला ने बताया, "गुजराती वर्जन भी मैंने ही किया था, और मुझे वहां भी सेम सीन परफॉर्म करना था। जब हम वर्कशॉप कर रहे थे तब निर्देशक, जो कि बहुत अच्छे इंसान हैं। उन्होंने मुझसे पूछा, क्या तुम सचमुच में ऐसा कर सकती हो? यह पेशाब कर देने वाला सीन। यह एक बड़ा इम्पैक्ट डालेगा। मैं यह जानकर बहुत खुश थी। जैसे, वाओ। एक एक्टर के तौर पर मुझे ऑन स्क्रीन ऐसा करने का मौका मिल रहा है। कुछ ऐसा जो पहले कभी किसी ने नहीं किया है।"

इसी सीन की वजह से साइन की थी फिल्म

हालांकि जब शूटिंग शुरू हुई तो अलग तरह की चुनौतियां सामने आईं जिससे समझ आया कि जानकी और निर्देशक कृ्ष्णदेव जो सोच रहे हैं वैसा कर पाना लगभग असंभव है। जानकी ने बताया कि इस सीन की वजह से ही उन्होंने इस फिल्म को हां कहा था। यह फिल्म करने की वो पहली वजह थी। एक एक्टर के तौर पर वह इसके बारे में एक्साइटेड थीं। जानकी ने बताया, "लेकिन बाद में, कलात्मक दृष्टिकोण से ऐसा कर पाना संभव नहीं हुआ और इसमें कई रीटेक करने पड़े। ऐसा सेट पर कर पाना प्रैक्टिकली पॉसिबल नहीं था। तो हमने इसका दूसरा तरीका खोज निकाला।"

फिल्म में इस सीन के लिए बाद में सिमुलेशन इस्तेमाल किया गया था जिससे ऐसा लगे कि असल में जानकी ही यूरिनेट कर रही हैं।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।