शाहरुख खान की किंग की पूरी स्टार कास्ट: दीपिका से लेकर अभिषेक तक कौन निभा रहा कौन सा रोल?
शाहरुख खान और उनकी बेटी सुहाना खान की फिल्म किंग का फैंस को बेसब्री से इंतजार है। शाहरुख की इस फिल्म में इंडस्ट्री के बड़े सितारे नजर आएंगे। आइए जानते हैं अभिषेक बच्चन से लेकर रानी तक कौन-कौन होगा शाहरुख की फिल्म का हिस्सा।

बॉलीवुड के किंग खान शाहरुख खान की फिल्म 'किंग' का फैंस बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं। फैंस को फिल्म से जुड़े अपडेट्स में भी दिलचस्पी है। अब शाहरुख की इस फिल्म की कास्ट को लेकर अपडेट आया है। शाहरुख की इस फिल्म में अभिषेक बच्चन से लेकर अनिल कपूर तक नजर आ सकते हैं। वहीं, शाहरुख खान इस फिल्म के जरिए अुपनी बेटी सुहाना खान को री-लॉन्च करने जा रहे हैं।
फिल्म में नजर आएंगे ये सितारे
शाहरुख खान की इस फिल्म में रानी मुखर्जी, अभिषेक बच्चन, दीपिका पादुकोण, अनिल कपूर, जैकी श्रॉफ, जयदीप अहलावत, अरशद वारसी और अभय वर्मा जैसे सितारे नजर आ सकते हैं। टाइम्स नाउ की रिपोर्ट की मानें तो शाहरुख खान की किंग 1994 की फ्रेंच क्लासिक लियोन: द प्रोफेशनल का हिंदी रीमेक है। इस फिल्म में शाहरुख खान एक असैसन की भूमिका में नजर आ सकते हैं।
कौन सा किरदार निभाएंगी रानी मुखर्जी
सुहाना खान की बात करें तो उनके किरदार के बारे में अभी ज्यादा जानकारी सामने नहीं आई है, लेकिन माना जा रहा है कि वो फिल्म में सेकेंड लीड के रूप में नजर आएंगी। रानी मुखर्जी की बात करें तो वो फिल्म में सुहाना खान की मां का किरदार निभाती नजर आ सकती हैं।
दीपिका पादुकोण का होगा कैमियो
दीपिका पादुकोण की बात करें तो माना जा रहा है कि फिल्म में दीपिका पादुकोण का फिल्म में कैमियो होगा। इस रोल के लिए पहले कटरीना कैफ और करीना कपूर के नामों पर विचार चल रहा था। अभिषेक बच्चन की बात करें तो वो फिल्म में विलेन की भूमिका निभाते नजर आ सकते हैं।
अनिल कपूर और जैकी श्रॉफ भी आएंगे नजर
अनिल कपूर और जैकी श्रॉफ भी फिल्म में नजर आएंगे। रिपोर्ट्स की मानें तो अनिल कपूर फिल्म में शाहरुख खान के बॉस की भूमिका निभाते नजर आ सकते हैं। वहीं, जैकी श्रॉफ के किरदार के बारे में अभी ज्यादा जानकारी सामने नहीं आई है। जयदीप इस फिल्म में निगेटिव किरदार में नजर आ सकते हैं। वहीं, अरशद वारसी का किरदार मजेदार, क्यूट होने के हल्का ग्रे यानी निगेटिव हो सकता है। मुंज्या एक्टर अभय वर्मा भी शाहरुख की फिल्म का हिस्सा होंगे। उनके किरदार पर भी अभी ज्यादा जानकारी सामने नहीं आई है। शाहरुख की ये फिल्म साल 2026 में रिलीज हो सकती है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।