रिवाइज :जिले की हर पंचायत तक सरकारी बस चलाने की उठी मांग
जिले की हर पंचायत तक सरकारी बस चलाने की उठी मांगजिले की हर पंचायत तक सरकारी बस चलाने की उठी मांगजिले की हर पंचायत तक सरकारी बस चलाने की उठी मांगजिले की हर पंचायत तक सरकारी बस चलाने की उठी मांग

जिले की हर पंचायत तक सरकारी बस चलाने की उठी मांग महिलाओं ने कहा : सफर हो आसान, गांव बने सशक्त फोटो: हिलसा बस : हिलसा के नदहा गांव में महिला संवाद के दौरान सरकार से अपनी मांगें साझा करतीं ग्रामीण महिलाएं। बिहारशरीफ/हिलसा, हिंदुस्तान टीम। महिलाओं को समाज की मुख्यधारा से जोड़ने के उद्देश्य से चलाए जा रहे 'महिला संवाद' कार्यक्रम में महिलाओं ने बुनियादी सुविधाओं की पुरजोर मांग की। खास तौर पर हर ग्राम और पंचायत में सरकारी बस सेवा शुरू करने की मांग ने जोर पकड़ा। ग्रामीणों ने कहा कि यदि गांवों तक बस सेवा पहुंचेगी तो शिक्षा, स्वास्थ्य, कामकाज और बाजार जैसी बुनियादी जरूरतें आसान हो जाएंगी।
हिलसा प्रखंड के नदहा और इंदौत पंचायतों में गुरुवार को महिला संवाद का आयोजन हुआ। इसमें सैकड़ों महिलाएं शामिल हुईं। महिलाओं ने एलईडी प्रचार वाहन के माध्यम से सरकार की योजनाओं की जानकारी प्राप्त की और अपने अनुभव साझा किए। अनीता देवी ने बताया कि शौचालय निर्माण की राशि से उन्हें सुविधा मिली, जबकि शोभा देवी ने बताया कि जीविका से जुड़कर किराना दुकान चलाने लगीं। चंपा देवी ने पति की मृत्यु के बाद 'प्रगति दीदी रसोई' में काम शुरू कर बच्चों की पढ़ाई संभाली। मंजुला देवी ने पोशाक योजना का लाभ मिलने की बात कही। सैकड़ों महिलाओं और युवतियों ने मिलकर सामूहिक मांगें भी सामने रखीं। जैसे सरकारी बस सेवा, खेल मैदान, पुस्तकालय, जीविका भवन, कुटीर उद्योग, सामुदायिक शौचालय, पेंशन, राशन दुकान और दिव्यांगता भत्ता की सुविधा। महिला संवाद में आकांक्षाओं को मोबाइल एप और रिपोर्ट के जरिए प्रखंड, जिला और राज्य स्तर पर भेजा जा रहा है ताकि विभागीय समन्वय से इन्हें पूरा किया जा सके। मौके पर जिला परियोजना प्रबंधक संजय प्रसाद पासवान, प्रबंधक संचार मंतोष कुमार, पंकज कुमार, नीतू कुमारी, सुनीता कुमारी, निभा कुमारी, रमाकांत पासवान, सुनीता कुमारी, बेबी देवी आदि मौजूद थे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।