अजय देवगन की कॉमेडी फिल्म धमाल 4 कब होगी रिलीज? मेकर्स ने बताया
फैंस की फेवरेट फिल्म धमाल के सीक्वल को लेकर बड़ा अपडेट सामने आया है। यह अपडेट अजय देवगन की फिल्म की रिलीज को लेकर है। यह फिल्म अभी अपने शूटिंग फेज में है।

बॉलीवुड एक्टर अजय देवगन के फैंस उनकी फिल्म धमाल 4 का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं। फिल्म अभी अपने शूटिंग फेज में है। इस बीच फिल्म की रिलीज को लेकर बड़ा अपडेट सामने आया है। मेकर्स ने फिल्म की रिलीज डेट लॉक कर ली है। यह फिल्म अगले साल रिलीज होगी। इस फिल्म में अजय देवगन, रितेश देशमुख, अरशद वारसी, संजय मिश्रा जैसे तमाम कलाकार नजर आएंगे।
कब रिलीज होगी धमाल 4?
यह फिल्म अगले साल ईद के मौके पर रिलीज होगी। फिल्म को डायरेक्टर इंद्र कुमार डायरेक्ट कर रहे हैं। मुंबई में इस फिल्म का शूट जारी है। इस फिल्म में फैंस को एक्शन, ड्रामा, कॉमेडी और फुलऑन पागलपन देखने को मिलेगा।
फिल्म में नजर आएंगे कौन से स्टार्स
फिल्म की कास्ट की बात करें तो इस फिल्म में अजय देवगन, रितेश देशमुख, अरशद वारसी, संजय मिश्रा के अलावा संजीदा शेख, अंजलि आनंद, विजय पाटकर और रवि किशन भी नजर आएंगे। धमाल एक ऐसी कॉमेडी फ्रेंचाइजी है जिसका पहला पार्ट साल 2007 में रिलीज हुआ था।
साल 2007 में आया था फिल्म का पलहा पार्ट
साल 2007 में धमाल रिलीज हुई थी। इस फल्म में अरशद वारसी, संजय दत्त, आशीष चौधरी, संजय मिश्रा, जावेद जाफरी, विजय राज, संजय मिश्रा और प्रेम चोपड़ा जैसे कलाकार नजर आए थे।
इसके बाद साल 2011 में डबल धमाल रिलीज हुई। इसके बाद साल 2019 में टोटल धमाल रिलीज हुई और अब फैंस को इस फ्रेंचाइजी के चौथे पार्ट का इंतजार है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।