पुलिस ने झोलाछाप का चालान किया
Bareily News - दुल्हन की मौत के मामले में पुलिस ने झोलाछाप डॉक्टर तसलीम अहमद का चालान किया है। पूछताछ में वह अपनी डिग्री नहीं दिखा सका। दुल्हन की मौत इलाज के दौरान हुई और परिजनों ने झोलाछाप को जिम्मेदार ठहराया।...

दुल्हन की मौत मामले में दर्ज रिपोर्ट के बाद पुलिस ने आरोपी झोलाछाप का चालान कर दिया है। पूछताछ में झोलाछाप अपनी डिग्री के बारे में पुलिस को कुछ नहीं बता पाया। चिकित्साधीक्षक के जांच करने पहुंचने से पहले ही स्टाफ ताला डालकर मौके से भाग निकला। बुधवार को इलाज कराने आई दुल्हन की मौत हो गई। परिजनों ने झोलाछाप को जिम्मेदार ठहराते हुए उसके खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कराई थी। पुलिस ने झोलाछाप को हिरासत में लेकर पूछताछ की, लेकिन वह किसी तरह की डिग्री नहीं पेश कर सका। जिसके बाद पुलिस ने आरोपी तसलीम अहमद उर्फ भूरा का चालान कर दिया।
उधर पोस्टमार्टम रिपोर्ट में मृतका शांति की मौत का कारण स्पष्ट नहीं हो सका है। जिस पर बिसरा सुरक्षित रख लिया गया है, उसे परीक्षण के लिए लैब भेजा जाएगा। अस्पताल की जांच करने पहुंचे चिकित्साधीक्षक डॉ. अमित कुमार को अल शिफा हॉस्पिटल में ताला लटका मिला। जिस वजह से सीएचसी अधीक्षक अस्पताल की जांच नहीं कर सके। उनके आने से पहले ही अस्पताल का स्टाफ मौके से भाग निकला।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।