हाई फीवर होने पर निश्चित रूप से करायें डेंगू की जांच : डॉ. अनिल कुमार
कोडरमा सदर अस्पताल में शुक्रवार को राष्ट्रीय डेंगू दिवस पर जिला स्तरीय कार्यशाला का आयोजन हुआ। सिविल सर्जन डॉ. अनिल कुमार और भीबीडी पदाधिकारी डॉ. मनोज कुमार ने डेंगू के खतरों और इसके लक्षणों पर चर्चा...

कोडरमा हिन्दुस्तान प्रतिनिधि। सदर अस्पताल कोडरमा परिसर में शुक्रवार को राष्ट्रीय डेंगू दिवस के अवसर पर जिला स्तरीय कार्यशाला का आयोजन सिविल सर्जन डॉ. अनिल कुमार की अध्यक्षता में हुई। इस मौके पर जिला भीबीडी पदाधिकारी डॉक्टर मनोज कुमार ने मरिजों को डेंगू की जानकारी दी। उन्होंने कहा कि यह एक जानलेवा बीमारी है और इसके लिए कोई विशेष दवा नहीं है। यह मच्छर के काटने से फैलता है और डेंगू फैलाने वाले मच्छर घरों के आसपास या घरों में बेकार पड़े टीन के डब्बे, टूटे-फूटे बर्तन, कूलर, फ्रिज इत्यादि में जमे हुए पानी में डेंगू के मच्छर पनपते हैं। डेंगू के मच्छर इतनी खतरनाक होते हैं कि इसके एक बार काटने से ही किसी भी स्वस्थ व्यक्ति को डेंगू हो सकता है।
यदि समय पर इलाज नहीं किया जाए तो इससे डेंगू के मरीज की मौत भी हो सकती है। इसलिए किसी भी बुखार को हल्के में ना ले बुखार होने पर तुरंत डेंगू की जांच कराएं तथा समय पर इसके उपचार भी कराएं। समय रहते अगर उपचार हो जाती है तो डेंगू का खतरा समाप्त हो जाता है। इसलिए लोगों में जागरूकता बहुत जरूरी है। वहीं उपस्थित सिविल सर्जन डॉक्टर अनिल कुमार ने बताया कि यदि किसी व्यक्ति को हाई फीवर होती है तो निश्चित रूप से डेंगू की जांच कराएं। इसकी जांच सदर अस्पताल में उपलब्ध है। साथ ही लोगों से अपील है की यदि कहीं डेंगू फैलने की सूचना मिलती है तो तुरंत इसकी सूचना जिला भी0बी0डी पदाधिकारी एवं आईडीएसपी विभाग सदर अस्पताल कोडरमा को दी जाए ताकि ससमय इसकी आउट ब्रेक की स्थिति से लोगों को बचाया जा सके। वहीं उपाधीक्षक डॉ रंजीत कुमार ने बताया कि डेंगू का कोई स्पेशल दवा नहीं है इसलिए बुखार होने पर डेंगू की जांच के उपरांत डेंगू पॉजीटिव पाई जाती है तो तुरंत सदर अस्पताल में आएं और इसकी उपचार कराएं साथ ही अपने नजदीकी सहिया को इसकी सूचना अवश्य दें। मौके पर डॉ रविकांत कुमार सिंह, डॉक्टर हबीब उर रहमान, डॉक्टर अक्षय कुमार सिंह, डॉक्टर विकास चौधरी, श्री महेश कुमार, शंभू कुमार, ललन कुमार राणा, अविनाश आनंद, थेयोदोर सुरीन, जितेंद्र कुमार आदि अन्य स्वास्थ्य कर्मी समेत कई लोग मौजूद थें।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।