BJP is against DNA caste census Randeep Surjewala surrounded Modi government by showing documents बीजेपी का DNA जाति जनगणना के खिलाफ, दस्तावेज दिखाकर रणदीप सुरजेवाला ने मोदी सरकार को घेरा, Bihar Hindi News - Hindustan
Hindi NewsBihar NewsBJP is against DNA caste census Randeep Surjewala surrounded Modi government by showing documents

बीजेपी का DNA जाति जनगणना के खिलाफ, दस्तावेज दिखाकर रणदीप सुरजेवाला ने मोदी सरकार को घेरा

सुरजेवाला ने कहा कि बीजेपी का डीएनए जाति जनगणना विरोधी है। उन्होंने आरोप लगाया कि बीजेपी और आरएसएस ने शुरुआत से ही जातीय जनगणना का विरोध किया है, वो भी सार्वजनिक मंचों से लेकर अदालत में भी। भाजपा जाति गणना पर कहती रही है बंटेंगे तो कटेंगे। मंडल कमीशन के विरोध में भी थी।

sandeep लाइव हिन्दुस्तान, पटनाMon, 5 May 2025 03:53 PM
share Share
Follow Us on
बीजेपी का DNA जाति जनगणना के खिलाफ, दस्तावेज दिखाकर रणदीप सुरजेवाला ने मोदी सरकार को घेरा

कांग्रेस के राष्ट्रीय महासचिव रणदीप सुरजेवाला ने पटना में प्रेस कॉन्फ्रेंस कर जाति जनगणना पर बीजेपी और मोदी सरकार पर हमला बोला। इस दौरान उन्होने कई दस्तावेज भी दिखाए। सुरजेवाला ने कहा कि बीजेपी का डीएनए जाति जनगणना विरोधी है। उन्होंने आरोप लगाया कि बीजेपी और आरएसएस ने शुरुआत से ही जातीय जनगणना का विरोध किया है, वो भी सार्वजनिक मंचों से लेकर अदालत में भी।

कांग्रेस नेता ने कहा कि पीएम मोदी ने संसद में लिखित जवाब में जातिगत जनगणना करवाने से इनकार कर दिया था। और कहा था कि जनगणना के साथ जातिगत गणना सही नहीं है। जनगणना करते हुए पिछड़ा वर्ग के जाति का डेटा जमा करना प्रशासनिक तौर पर असंभव है। इस मामले में कोर्ट में उन्होने एक ही दिन में दो शपथ पत्र भी दाखिल किए थे। जिसमें लिखा था, कि जनगणना कराने का अधिकार भारत सरकार का है, राज्यों का नहीं।

सुरजेवाला ने कहा कि जितनी 'हमारी हिस्सेदारी, उतनी हमारी भागीदारी' इसी सिद्धांत को लागू करने के लिए जातीय जनगणना जरूरी है। 19 मई 2011 को इसकी शुरुआत की गई और 2015 में रिपोर्ट आ गई। लेकिन भारतीय जनता पार्टी ने उस समय की गिनती को षड्यंत्र के तहत कूड़ेदान में डाल दिया। कहावत है कि भेड़िए ने बकरी की खाल ओढ़ ली। यह वही नरेंद्र मोदी हैं जो जातिगत जनगणना मानने वाले को अर्बन नक्सल करार देते थे। जो बंटेंगे तो कटेंगे का नारा देते थे। आज यह राहुल गांधी का संघर्ष है, जिसके कारण मोदी सरकार को झुकना पड़ा।

ये भी पढ़ें:'बंटेंगे तो कटेंगे' की जगह अब क्य नारा होगा? जाति जनगणना पर RJD ने BJP को घेरा
ये भी पढ़ें:जाति जनगणना की पहली परीक्षा बिहार में, चुनाव में नीतीश और बीजेपी को होगा फायदा?

उन्होंने आगे कहा कि जातिगत जनगणना का मॉडल तेलंगाना से आया है। बिहार ने आधी-अधूरी जातिगत जनगणना करवाई है। मोदी ने कहा था कि बिहार की सरकार को जातिगत जनगणना करवाने का कोई अधिकार नहीं है और अगर वो यह करवाती है तो यह संविधान के विरुद्ध होगा। कांग्रेस महासचिव ने कहा कि भाजपा के लिए जाति जनगणना सिर्फ राजनीति है, जबकि कांग्रेस के लिए यह न्याय, सम्मान और बराबरी का मामला है।

ये भी पढ़ें:संघियों को अपने एजेंडा पर नचाते रहेंगे; जाति जनगणना के फैसले पर बोले लालू
ये भी पढ़ें:जाति जनगणना के क्रेडिट की होड़; पटना में नीतीश, लालू और राहुल गांधी के पोस्टर

सोमवार को वो प्रदेश कांग्रेस मुख्यालय सदाकत आश्रम में प्रेस वार्ता को संबोधित कर रहे थे। उन्होंने कहा कि भाजपा जाति गणना पर कहती रही है बंटेंगे तो कटेंगे। मंडल कमीशन के विरोध में थी। कांग्रेस ने ही सितंबर 1993 में मंडल कमीशन लागू करा कर पिछड़ों, एससी एसटी को लाभ दिलाया था। पहलगाम आतंकी हमला से जुड़े सवाल पर सुरजेवाला ने कहा कि कांग्रेस आतंकवादियों का सिर कुचलने के पक्ष में है। आतंक को बढ़ावा देने वाले पाकिस्तान को जोरदार जवाब देना चाहिए।