गोरौल में पांच दिवसीय हनुमंत महायज्ञ का शुभारंभ
गोरौल के व्यासचक गांव में सोमवार को पांच दिवसीय हनुमंत महायज्ञ सह संकट मोचन श्री हनुमान जी की मूर्ति प्राण-प्रतिष्ठा के लिए कलश यात्रा निकाली गई। 551 श्रद्धालुओं ने अयोध्या से आए यज्ञाचार्य की देखरेख...
गोरौल। व्यासचक गांव में सोमवार को पांच दिवसीय हनुमंत महायज्ञ सह संकट मोचन श्री हनुमान जी की मूर्ति प्राण-प्रतिष्ठा को लेकर कलश यात्रा निकाली गई। पूर्व मंत्री वृषिण पटेल, वीणा शाही, पूर्व विधायक राजकिशोर सिंह, उपमुख्य पार्षद धनमंती देवी सहित 551 श्रद्धालु गोढ़ीया चौक के निकट वाया नदी के तट पर अयोध्या से आये यज्ञाचार्य देवेंद्र प्रसदाचार्य एवं महंत स्वामी निवासनंद सरस्वती की देखरेख जलबोझी की। उसके बाद श्रद्धालु यज्ञ स्थल पहुंचे, जहां कलश स्थापना कराई गई। अयोध्या से गौरव पांडेय और वृंदावन से आईं साध्वी आदिति प्रिया ने श्रीराम कथा सुनाई। यज्ञ स्थल पर 108 विभिन्न देवी-देवताओं की प्रतिमा स्थापित की गई है।
रामलीला का भी आयोजन किया गया है। कथा सुनने वाले श्रोताओं के लिए ठहरने और खाने-पीने की निःशुल्क व्यवस्था की गई है। कलश यात्रा में मुख्य पार्षद नागेंद्र दास, जदयू नेता संजय सिंह, पंकज सिंह, धर्मेंद्र कुमार, दीपक कुमार सिंह, संजय कुमार शामिल रहे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।