Bride s Family Files Police Complaint After Groom s Family Demands Dowry सारी तैयारी होने के बाद वर पक्ष ने दहेज के लिए शादी से किया इनकार, Hajipur Hindi News - Hindustan
Hindi NewsBihar NewsHajipur NewsBride s Family Files Police Complaint After Groom s Family Demands Dowry

सारी तैयारी होने के बाद वर पक्ष ने दहेज के लिए शादी से किया इनकार

लड़की को शगुन के मेहंदी लगने और शादी की हो चुकी थी सारी तैयारी, वर पक्ष द्वारा शादी से इनकार किए जाने पर वधू पक्ष के घर छाया सन्नाटा

Newswrap हिन्दुस्तान, हाजीपुरTue, 6 May 2025 12:34 AM
share Share
Follow Us on
सारी तैयारी होने के बाद वर पक्ष ने दहेज के लिए शादी से किया इनकार

महुआ,एक संवाददाता। सारी तैयारी हो जाने और लड़की को मेहंदी लगने के बावजूद वर पक्ष की ओर से दहेज की खातिर शादी से इनकार कर दिया गया। यह खबर मिलते ही वधू पक्ष के लोग विचलित हो गए और उन्होंने सोमवार को थाने में आवेदन देकर वर पक्ष पर संगीन आरोप लगाया है। महुआ थाने के गद्दोपुर निवासी पशुपति मिश्र ने पुलिस को दिए आवेदन में लिखा है कि अपनी पुत्री शिवानी कुमारी की शादी महुआ थाने के ही बहोरी निवासी बच्चे लाल ठाकुर के पुत्र विवेक कुमार से तय की थी। शादी को लेकर वधू पक्ष की ओर से ढाई लाख का सामान उपहार के रूप में वर पक्ष को दिया गया था।

वही आगामी 6 जून को परिणय संस्कार होना था। जिसकी सारी तैयारी हो गई थी। वही लड़की को शादी के शगुन का मेहंदी भी लगाया जा रहा था। साथ ही टेंट, सामयाना, पंडाल, आर्केस्ट्रा ट्राली, हवाई, साज सज्जा आदि सारी बुकिंग कर ली गई थी। वही जब लड़की के पिता सोमवार को वह वर पक्ष के यहां गए तो उनसे दहेज में 5 लाख रुपए, एक बुलेट मोटरसाइकिल और लड़का को डेढ भर के सोने का चेन देने को मांग रखी गई। वर पक्ष की ओर से यह भी बताया गया कि इतना मांग पूरा होने के बाद ही शादी होगी। इधर आवेदन मिलने के बाद पुलिस अपनी कार्रवाई में जुट गई है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।