cooperative banks of bihar can give rs 5 lakh gold loan with digital payment facilities बिहार के सहकारी बैंकों से 5 लाख रुपये तक का गोल्ड लोन, डिजिटल पेमेंट की भी सुविधा, Bihar Hindi News - Hindustan
Hindi NewsBihar Newscooperative banks of bihar can give rs 5 lakh gold loan with digital payment facilities

बिहार के सहकारी बैंकों से 5 लाख रुपये तक का गोल्ड लोन, डिजिटल पेमेंट की भी सुविधा

अब बिहार के सहकारी बैंक आभूषणों के मूल्यांकन के आधार पर 20 हजार से 5 लाख रुपये तक का लोन देंगे। गोल्ड लोन पर ब्याज दर 9.5 फीसदी से 10 फीसदी होगी। इसकी अवधि एक माह से अधिकतम 12 माह होगी।

Nishant Nandan हिन्दुस्तान ब्यूरो, पटनाTue, 6 May 2025 06:10 AM
share Share
Follow Us on
बिहार के सहकारी बैंकों से 5 लाख रुपये तक का गोल्ड लोन, डिजिटल पेमेंट की भी सुविधा

बिहार के सहकारी बैंकों से भी लोग अब पांच लाख रुपये तक का गोल्ड लोन ले सकते हैं। सहकारिता मंत्री डॉ. प्रेम कुमार ने सोमवार को बिहार राज्य सहकारी बैंक की बांकीपुर शाखा में गोल्ड लोन योजना और पेमेंट गेटवे का शुभारंभ किया। मंत्री ने कहा कि गोल्ड लोन योजना के तहत सहकारी बैंक अपने ग्राहकों को उनके स्वर्ण आभूषणों के मूल्यांकन के आधार पर 20 हजार से 5 लाख रुपये तक का लोन देंगे। गोल्ड लोन पर ब्याज दर 9.5 फीसदी से 10 फीसदी होगी। इसकी अवधि एक माह से अधिकतम 12 माह होगी। समय पर लोन चुकाने पर अवधि विस्तारित की जाएगी। गिरवी रखे आभूषणों के लिए समुचित बीमा व्यवस्था की गई है। मौके पर मंत्री ने पांच ग्राहकों को गोल्ड लोन का चेक वितरित किया।

मंत्री प्रेम कुमार ने कहा कि पेमेंट गेटवे की सुविधा होने से ग्राहकों को डिजिटल माध्यम से लेन-देन की सुविधा होगी। इससे बैंकिंग प्रक्रिया और अधिक सरल एवं पारदर्शी होगी। उन्होंने विभिन्न योजनाओं के सूचना पत्र का भी लोकार्पण किया। कार्यक्रम की अध्यक्षता बिहार राज्य सहकारी बैंक के अध्यक्ष रमेश चंद्र चौबे ने की। मौके पर सहकारिता विभाग के सचिव धर्मेद्र सिंह, एनसीसीएफ के राष्ट्रीय अध्यक्ष विशाल सिंह, महेश राय, रितेश कुमार, सुधीर रंजन प्रसाद और बिहार राजय सहकारी बैक के प्रबंध निदेशक मनोज कुमार सिंह मौजूद थे।

ये भी पढ़ें:अब बिहार के सहकारी बैंकों से भी ले सकेंगे गोल्ड लोन, कितनी ब्याज लगेगा; जानें
ये भी पढ़ें:बिहार में बारातियों से भरी स्कॉर्पियो की ट्रैक्टर से टक्कर, 8 लोगों की मौत

क्या है पेमेंट गेटवे

पेमेंट गेटवे एक डिजिटल सेवा है। अब ग्राहक बैंक से जुड़े भुगतान यूपीआई, डेबिट कार्ड, क्रेडिट कार्ड से डिजिटल तरीके से कर सकेंगे। इससे लेन-देन जल्द, सुरक्षित और पारदर्शी होगा। यह सेवा दूसरे सरकारी विभागों और योजनाओं के लिए भी काम आएगी।

ये भी पढ़ें:बिहार चुनाव के दौरान एयर एंबुलेंस की सुविधा, सभी हवाईअड्डों की मैपिंग का प्लान