cooperative banks of bihar can give gold loan know about interest rate अब बिहार के सहकारी बैंकों से भी ले सकेंगे गोल्ड लोन, कितनी मिलेगी रकम और क्या होगा ब्याज दर; जानें सबकुछ, Bihar Hindi News - Hindustan
Hindi NewsBihar Newscooperative banks of bihar can give gold loan know about interest rate

अब बिहार के सहकारी बैंकों से भी ले सकेंगे गोल्ड लोन, कितनी मिलेगी रकम और क्या होगा ब्याज दर; जानें सबकुछ

बिहार के सहकारिता मंत्री प्रेम कुमार ने बताया कि लोन की राशि आभूषण के मूल्यांकन के आधार पर तय की जाएगी। साथ ही गिरवी रखे आभूषणों के लिए समुचित बीमा व्यवस्था की गई है। समय पर ऋण चुकता करने पर ऋण अवधी विस्तारित की जा सकेगी।

Nishant Nandan हिन्दुस्तान ब्यूरोSun, 4 May 2025 07:11 AM
share Share
Follow Us on
अब बिहार के सहकारी बैंकों से भी ले सकेंगे गोल्ड लोन, कितनी मिलेगी रकम और क्या होगा ब्याज दर; जानें सबकुछ

अब बिहार के सहकारी बैंकों में भी गोल्ड लोन मिलेगा। सहकारिता मंत्री डॉ. प्रेम कुमार सोमवार को सहकारी बैंकों में गोल्ड लोन ज्वेलरी योजना और पेमेंट गेटवे का शुभारंभ करेंगे। गोल्ड ज्वेलरी लोन योजना के अंतर्गत सहकारी बैंक अपने ग्राहकों को उनके स्वर्ण आभूषणों के मूल्यांकन के आधार पर 20 हजार से पांच लाख रुपये तक का लोन देंगे। लोन पर ब्याज दर 9.5 फीसदी से 10 फीसदी होगी। अवधि एक माह से अधिकतम 12 माह होगी।

समय पर लोन चुकाने पर अवधि विस्तारित की जाएगी। सहकारिता मंत्री ने बताया कि लोन की राशि आभूषण के मूल्यांकन के आधार पर तय की जाएगी। साथ ही गिरवी रखे आभूषणों के लिए समुचित बीमा व्यवस्था की गई है। समय पर ऋण चुकता करने पर ऋण अवधी विस्तारित की जा सकेगी। इच्छुक ग्राहक अपने नजदीकी बिहार राज्य सहकारी बैंक की शाखा से संपर्क स्थापित कर इस योजना का लाभ उठा सकते हैं।

ये भी पढ़ें:दो पहिया वाहनों के मामले में करोड़पति हुआ बिहार, क्या कहते हैं विशेषज्ञ
ये भी पढ़ें:आज पटना में बारिश; वज्रपात और आंधी का येलो अलर्ट;बिहार में आगे कैसा रहेगा तापमान

इससे घरों में रखे स्वर्ण आभूषण का प्रयोग सार्थक रूप व्यावसयिक और निजी वित्तीय कार्यों के लिए किया जा सकेगा। आभूषणों को सुरक्षित बैंक लाकर के समान रख कर उनकी सुरक्षा भी निःशुल्क हो जाएगी।

डिजिटल लेनदेन की सुविधा मिलेगी

इसके अलावा सोमवार को बीएससीबी के पेमेंट गेटवे सुविधा का भी शुभारंभ किया जाएगा। इसके जरिए ग्राहकों को डिजिटल माध्यम से लेन-देन की सुविधा प्राप्त होगी। बैंकिंग प्रक्रिया और अधिक सरल एवं पारदर्शी बनेगी। पेमेंट गेटवे एक एक डिजिटल सेवा है, जिसके द्वारा ग्राहक क्रेडिट कार्ड, डेबिट कार्ड और यूपीआई जैसे तरीकों का उपयोग करके ऑनलाइन भुगतान कर सकते है।

बैंक का अपना पेमेंट गेटवे होने से बैंक को पूरी भुगतान प्रक्रिया पर नियंत्रण मिलता है। ग्राहकों को लेन-देन शुल्क भी कम लगता है। बैंक अब अपने पेमेंट गेटवे को अन्य संस्थाओं एवं विभागीय योजनाओं के वित्तीय प्रयोग के लिए भी उपलब्ध करा पाएगा।

ये भी पढ़ें:हर दिन 10,000 से ज्यादा लोग हो रहे साइबर ठगी के शिकार, हैरान करने वाले आंकडे़
ये भी पढ़ें:बिहार विधानसभा चुनाव में एक बूथ पर 1200 मतदाता, कितने मतदान केंद्र होंगे