GOTUL India Honors Merit Students in Kushinagar Support for Education and Competitive Exams मेधावी विद्यार्थियों की प्रतियोगी परीक्षा की तैयारी कराएगा गोतुल इंडिया परिवार, Kushinagar Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttar-pradesh NewsKushinagar NewsGOTUL India Honors Merit Students in Kushinagar Support for Education and Competitive Exams

मेधावी विद्यार्थियों की प्रतियोगी परीक्षा की तैयारी कराएगा गोतुल इंडिया परिवार

Kushinagar News - कुशीनगर में गोतुल इंडिया द्वारा आयोजित अभिनंदन समारोह में मुख्य अतिथि डॉ. संजय कुमार ने निर्धन परिवारों के मेधावी विद्यार्थियों की शिक्षा के लिए आर्थिक मदद की घोषणा की। इस साल पांच मेधावी...

Newswrap हिन्दुस्तान, कुशीनगरSun, 4 May 2025 10:48 AM
share Share
Follow Us on
मेधावी विद्यार्थियों की प्रतियोगी परीक्षा की तैयारी कराएगा गोतुल इंडिया परिवार

कुशीनगर। गोतुल इंडिया की तरफ से शनिवार को पडरौना के ब्लॉक सभागार में अभिनंदन समारोह का आयोजन किया गया। पडरौना के प्रतिष्ठित चिकित्सक डॉ. केपी गोंड की तरफ से आयोजित इस समारोह के मुख्य अतिथि गोतुल इंडिया के राष्ट्रीय अध्यक्ष एवं लेडी हॉर्डिंग मेडिकल कॉलेज नई दिल्ली के मेडिसिन विभाग के एचओडी डॉ. संजय कुमार रहे। इस समारोह में गोंड बिरादरी के निर्धन परिवारों के ऐेसे मेधावी विद्यार्थी, जो प्रशासनिक सेवा, इंजीनियरिंग, चिकित्सा आदि क्षेत्रों में धनाभाव के चलते पढ़ाई नहीं कर पा रहे, उनकी शिक्षा और प्रतियोगी परीक्षा की तैयारी का खर्च उठाने का निर्णय लिया गया। इस समारोह में डॉ. संजय कुमार सहित विशिष्ट अतिथि संगठन की राष्ट्रीय उपाध्यक्ष डॉ. जयश्री, राष्ट्रीय महासचिव रामबिलास, प्रोफेसर प्रवीण गोंड सहित अन्य अतिथियों के स्वागत के साथ कार्यक्रम शुरू हुआ।

डॉ. संजय कुमार ने गोतुल इंडिया के उद्देश्य के बारे में विस्तार से बताया। उन्होंने बताया कि सिविल सेवा, इंजीनियरिंग, चिकित्सा आदि क्षेत्रों में धनाभाव के कारण तैयारी न कर पाने वाले मेधावी विद्यार्थियों की पूरी मदद की जाएगी। इस तरह की तीन मेधावी छात्राओं का पिछले साल चयन किया गया था। इस साल पांच मेधावी छात्र-छात्राओं का चयन किया जाएगा। इसके लिए जून के प्रथम रविवार को एक प्रतियोगी परीक्षा कराई जाएगी, जिसे उत्तीर्ण करने वालों को यह अवसर मिलेगा। उन्होंने बोर्ड परीक्षा में अधिक अंक हासिल करने वाले विद्यार्थियों को प्रशस्ति पत्र देकर उत्सावर्द्धन किया। इस कार्यक्रम में बृजेश्वर गोंड, रामलखन गोंड, प्रोफेसर प्रभु प्रसाद, दीपक गोंड, शैलेश गोंड, राधेश्याम गोंड, रविभूषण, रमेश गोंड, मिथिलेश गोंड, मनोज गोंड, दिग्विजय गोंड, राणा प्रताप, उदय कुमार गोंड आदि मौजूद थे। अध्यक्षता अभिमन्यु गोंड तथा संचालन कृष्ण कुमार एवं संतोष गोंड ने किया।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।