खेत में मिट्टी खनन करने से मना करने पर मारपीट का आरोप
Kushinagar News - कुशीनगर के फाजिलनगर क्षेत्र में गांव जोगिया सुमाली पट्टी के प्रधान पर खेत में जेसीबी से खनन कराने का आरोप लगाया गया है। पीड़ित अभिषेक राय ने प्रधान पर मारपीट और जानमाल की धमकी देने का आरोप लगाया है।...

कुशीनगर। फाजिलनगर क्षेत्र के गांव जोगिया सुमाली पट्टी के प्रधान पर जबरिया खेत में जेसीबी लगाकर खनन कराने व मना करने पर मारपीट कर घायल करने का आरोप लगाते हुए गांव के एक व्यक्ति ने पुलिस को तहरीर देकर कार्रवाई की मांग की है। पीड़ित अभिषेक राय पुत्र अजय राय ने पुलिस को दिए तहरीर में बताया है कि वह घर पर वरुण पुराण करा रहा था और परिवार के सभी सदस्य वहीं बैठे थे। इसी दौरान गांव के एक व्यक्ति ने बताया कि ग्राम प्रधान रमेश कन्नौजिया उसके खेत में जेसीबी लगाकर मिट्टी कटवा करा रहे है। वहां पहुंचने पर देखा कि प्रधान अपने सहयोगियों के साथ मिट्टी की खनन उसके खेत से करा रहे हैं।
जब वह जबरिया मिट्टी खनन के सबंध में प्रधान से पूछा तो वह आग बबूला हो गए और अपशब्द बोलते हुए अपने सहयोगियों के साथ उससे मारपीट करने लगे। जान बचाकर घर भाग कर चला गया तो प्रधान व उनके सहयोगी घर पर पहुंच अपशब्द कह प्रयोग करते हुए जानमाल की धमकी देने लगे। शोर सुनकर गांव के जुटे ग्रामीणों ने बीच बचाव किया। पीड़ित ने पुलिस से कार्रवाई की मांग की है। इस संबंध में थानाध्यक्ष विनय कुमार मिश्र ने बताया कि वह थाने से बाहर हैं। तहरीर पड़ी होगी तो जांच कर कार्रवाई की जायेगी। इस संबंध में ग्राम प्रधान रमेश प्रसाद ने बताया कि पोखरे में छठ घाट बनवाने के लिए जेसीबी से मिट्टी भरवाने का काम शुरू कराया गया था। इसी दौरान कुछ लोग मौके पर पहुंच कर विवाद करने लगे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।