बच्चों की सांस्कृतिक प्रस्तुतियों ने मन मोहा
Prayagraj News - प्रयागराज में पीएमश्री केंद्रीय विद्यालय वायु सेना स्थल बमरौली में वार्षिकोत्सव मनाया गया। विद्यार्थियों ने सांस्कृतिक प्रस्तुतियों से सभी का ध्यान खींचा। मुख्य अतिथि एयर कमोडोर मनीष सिन्हा ने...
प्रयागराज। पीएमश्री केंद्रीय विद्यालय वायु सेना स्थल बमरौली में वार्षिकोत्सव मनाया गया। विद्यार्थियों ने सांस्कृतिक प्रस्तुतियों से सभी का ध्यान खींचा। मुख्य अतिथि एयर कमोडोर मनीष सिन्हा रहे। विशेष अतिथि शालिनी सिन्हा रहीं। अतिथियों ने कहा कि आत्मविश्वास, नेतृत्व क्षमता और रचनात्मक सोच से जीवन के किसी भी लक्ष्य को प्राप्त किया जा सकता है। विभिन्न कक्षाओं के विद्यार्थियों ने समूह नृत्य, समूहगान, नाटक, और वाद्ययंत्रों की प्रस्तुति, नन्हे मुन्नों द्वारा टाय नृत्य, कालबेलिया नृत्य, योग प्रदर्शन आदि से प्रतिभा दिखाई। भारत की सांस्कृतिक विविधता, पर्यावरण समावेशी शिक्षा, 'कन्या भ्रूण हत्या जैसे विषयों पर आधारित मंचन भी हुआ। प्राचार्य डॉ. अनूप शुक्ल ने वार्षिक प्रगति रिपोर्ट प्रस्तुत की।
मेधावियों को इस दौरान पुरस्कृत भी किया गया।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।