कोर्ट के आदेश पर क्षेत्रीय प्रबंधक ने पदभार संभाला
Prayagraj News - प्रयागराज के रोडवेज क्षेत्रीय प्रबंधक मनोज कुमार त्रिवेदी ने कोर्ट के आदेश के बाद पुनः अपना पदभार संभाल लिया। उन्होंने कार्यालय में नियमित कार्यों का निरीक्षण किया। उन्हें महाकुम्भ के दौरान आरोपों के...

प्रयागराज, वरिष्ठ संवाददाता। रोडवेज के क्षेत्रीय प्रबंधक मनोज कुमार त्रिवेदी ने कोर्ट के आदेश के बाद पुनः अपना पदभार संभाल लिया। उन्होंने कार्यालय पहुंचकर नियमित कार्यों का निरीक्षण और निस्तारण किया। क्षेत्रीय प्रबंधक पर महाकुम्भ के दौरान कथित गड़बड़ी को लेकर रोडवेज यूनियन के एक पदाधिकारी ने आरोप लगाए थे। मामले की जांच लखनऊ में चल रही है। जांच के दौरान नियमों के विरुद्ध उन्हें मुख्यालय लखनऊ से संबद्ध कर दिया गया था। इस कार्रवाई को मनोज त्रिवेदी ने चुनौती देते हुए हाईकोर्ट में रिट याचिका दायर की थी। कोर्ट के आदेश पर उन्हें बहाल कर दिया गया है। इस बीच रीजन के सर्विस मैनेजर रविंद्र सिंह कार्यवाहक क्षेत्रीय प्रबंधक के रूप में जिम्मेदारी संभाल रहे थे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।