Congress Protests Against Rising Milk Prices in Delhi Demands Reduction दूध के दामों में बढ़ोतरी के खिलाफ कांग्रेस का प्रदर्शन, Delhi Hindi News - Hindustan
Hindi NewsNcr NewsDelhi NewsCongress Protests Against Rising Milk Prices in Delhi Demands Reduction

दूध के दामों में बढ़ोतरी के खिलाफ कांग्रेस का प्रदर्शन

राजधानी दिल्ली में दूध के दामों में बढ़ोतरी के खिलाफ कांग्रेस पार्टी ने दिल्ली भर में मदर डेयरियों के सामने प्रदर्शन किया

Newswrap हिन्दुस्तान, नई दिल्लीMon, 5 May 2025 08:07 PM
share Share
Follow Us on
दूध के दामों में बढ़ोतरी के खिलाफ कांग्रेस का प्रदर्शन

नई दिल्ली, प्रमुख संवाददाता। राजधानी दिल्ली में दूध के दामों में बढ़ोतरी के खिलाफ कांग्रेस पार्टी ने मदर डेयरियों के सामने प्रदर्शन किया और हस्ताक्षर अभियान चलाया। इस मौके पर दिल्ली कांग्रेस अध्यक्ष देवेन्द्र यादव ने कहा कि भाजपा सरकार केवल पूंजीपतियों की हितैषी है और लगातार महंगाई बढ़ाकर गरीब व मध्यम वर्ग की कमर तोड़ रही है। दिल्ली कांग्रेस अध्यक्ष मिंटो रोड के पास स्थित मदर डेयरी पर होने वाले प्रदर्शन में शामिल हुए। प्रदर्शनकारियों ने दूध दामों में हुई दो रुपये प्रति किलो की बढ़ोतरी को वापस लिए जाने की मांग की। इस दौरान लोगों लोगों को महंगाई के बारे में जागरुक करते हुए उनसे हस्ताक्षर भी कराया गया।

दिल्ली कांग्रेस अध्यक्ष देवेन्द्र यादव ने कहा कि वर्ष 2014 में दूध 48 रुपये प्रति लीटर कीमत पर बिका करता था। लेकिन, इस बीच में इसमे 44 फीसदी की बढ़ोतरी हुई है और दूध अब 69 रुपये प्रति लीटर हो गया है। वर्ष 2014 में जो टमाटर छह रुपये किलो मिलता था वह 80 रुपये तक पहुंचने लगा है। तूर की दाल जो 36 रुपये प्रति किलो थी वह 160 रुपये प्रति किलो तक पहुंच गई है। इसी प्रकार, आलू, प्याज, आटा, सरसों का तेल जैसी तमाम जरूरी चीजों के दाम बढ़ गए हैं। यादव ने कहा कि खाद्य वस्तुओं के साथ-साथ रसोई गैस, पेट्रोल, डीजल और सीएनजी-पीएनजी के दामों में भी बेतहाशा बढ़ोतरी हुई है। इस चौतरफा महंगाई के चलते दिल्ली के आम लोगों का जीना दूभर हो गया है। इस मौके पर पूर्व मंत्री हारुन यूसुफ, पूर्व विधायक अनिल भारद्वाज, जावेद मिर्जा, अशोक जैन, कृष्ण मुरारी जाटव व अन्य लोग मौजूद रहे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।