Congress angry over BJP leader Ravindra Raina making a reel with soldiers in jammu kashmir इन्हें कोई दुख नहीं; भाजपा नेता रविन्द्र रैना के जवानों संग रील बनाने पर भड़की कांग्रेस, India Hindi News - Hindustan
Hindi NewsIndia NewsCongress angry over BJP leader Ravindra Raina making a reel with soldiers in jammu kashmir

इन्हें कोई दुख नहीं; भाजपा नेता रविन्द्र रैना के जवानों संग रील बनाने पर भड़की कांग्रेस

Ravindra Raina making a reel: भाजपा नेता रविंद्र रैना द्वारा सैनिकों के साथ बनाई गई रील से राजनैतिक माहौल गर्मा गया है। कांग्रेस ने उन्हें आड़े हाथों लेते हुए इसकी आलोचना की है। वहीं रैना का कहना है कि यह वीडियो पुरानी है।

Upendra Thapak लाइव हिन्दुस्तानMon, 5 May 2025 07:14 PM
share Share
Follow Us on
इन्हें कोई दुख नहीं; भाजपा नेता रविन्द्र रैना के जवानों संग रील बनाने पर भड़की कांग्रेस

पहलगाम हमले के बाद पूरे देश में गुस्सा अपने चरम पर है। ऐसे में जम्मू-कश्मीर के भाजपा नेता रविन्द्र रैना द्वारा भारतीय जवानों के साथ बनाई गई रील ने राजनैतिक हलचल बढ़ा दी है। भाजपा नेता की इस रील को कांग्रेस पार्टी ने आड़े हाथों लेते हुए इस रील को डालने के समय पर सवाल उठाया। वहीं सोशल मीडिया पर भी रैना को अपनी इस रील के लिए काफी आलोचना का सामना करना पड़ रहा है।

सोशल मीडिया पर डाली गई इस 14 सेकेंड की वीडियो में रैना भारतीय जवानों के साथ बर्फ पर चहलकदमी करते और दौड़ते हुए नजर आ रहे हैं। कांग्रेस पार्टी ने इस वीडियो को शेयर करते हुए रैना पर आरोप लगाया कि उन्हें पहलगाम में हुई आतंकी घटना का कोई दुख नहीं है। पार्टी ने सोशल मीडिया हैंडल पर लिखा, "कश्मीर में हमारे 28 लोगों को आतंकियों ने मार दिया। इस घटना से पूरा देश आहत है, शोक में हैं। लेकिन कश्मीर में भाजपा के पूर्व प्रदेश अध्यक्ष और राष्ट्रीय कार्यकारिणी सदस्य रविंद्र रैना यह वीडियो बना रहे हैं। बर्फ में अठखेलियां कर रहे हैं। साफ नजर आ रहा है कि उन्हें इस बात का कोई दुख नहीं है.. लेकिन क्या बीजेपी नेतृत्व और पीएम मोदी को यह सब मंजूर है?"

शिवसेना उद्धव गुट की नेत्री प्रियंका चतुर्वेदी ने भी रैना की आलोचना करते हुए कहा कि शायद भारतीय जनता पार्टी के नेताओं की सुरक्षा बॉर्डर्स की सुरक्षा से ज्यादा महत्वपूर्ण है। उन्होने लिखा कि अगर किसी के पास ऐसी सिक्योरिटी होगी तो निश्चित तौर पर वह रील तो बनाएगा ही।"

रैना ने क्या कहा

सोशल मीडिया पर वायरल हो रही इस वीडियो को लेकर रविंद्र रैना ने कहा कि यह वीडियो जनवरी के महीने की है उस वक्त कश्मीर में बर्फबारी हो रही थी। रैना ने इंस्टाग्राम पर पोस्ट करके लिखा, " मैं कश्मीर के कुपवाड़ा में केरनाह घाटी के लोगों की सुरक्षा के लिए हमारे बहादुर जवानों के साथ मिलकर काम कर रहा था। यहां पर मैं सदाना दर्रे पर भारी बर्फबारी के बीच फंस गया था हमारे बहादुरों की मदद से ही मैं सुरक्षित स्थान पर पहुंचा।" रैना ने कहा कि कांग्रेस पार्टी ने गलत तरीके से पुरानी वीडियो का इस्तेमाल करके मेरे खिलाफ दुष्प्रचार फैलाना की कोशिश की है।