Ganga The Symbol of Purity and Knowledge Celebrated at Pragya Purana Katha in Lucknow श्रेष्ठ जीवन जीने की कला सिखती है ज्ञान गंगा, Lucknow Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttar-pradesh NewsLucknow NewsGanga The Symbol of Purity and Knowledge Celebrated at Pragya Purana Katha in Lucknow

श्रेष्ठ जीवन जीने की कला सिखती है ज्ञान गंगा

Lucknow News - लखनऊ, संवाददाता। पवित्र गंगा शुद्धता का प्रतीक है। यह जीवन के जन्म से मृत्यु

Newswrap हिन्दुस्तान, लखनऊMon, 5 May 2025 07:27 PM
share Share
Follow Us on
श्रेष्ठ जीवन जीने की कला सिखती है ज्ञान गंगा

लखनऊ, संवाददाता। पवित्र गंगा शुद्धता का प्रतीक है। यह जीवन के जन्म से मृत्यु तक सभी पापों को दूर करती है। देवी मां के रूप में पूजी जाती हैं । इसलिए शांतिकुंज हरिद्वार ज्ञान की गंगोत्री है जहां से निकलकर ज्ञान की गंगा सारे विश्व में बह रही है। बालाजी ज्योतिर्धाम मंदिर, अटल पार्क, आलमबाग में आयोजित प्रज्ञा पुराण कथा के तीसरे दिन सोमवार को यह विचार कथा वाचिका निष्ठा रस्तोगी ने व्यक्त किए। उन्होंने कहा कि इस ज्ञान गंगा को पृथ्वी पर लाने वाले युग ऋषि पंडित श्री राम शर्मा आचार्य हैं। यह ज्ञान गंगा केवल भारत ही नहीं देश - विदेश तक लोगों का मार्गदर्शन करके उन्हें श्रेष्ठ जीवन जीने की कला सिखा रही है।

भक्तमय वातावरण में रेखा मुकुल ने ज्ञान गंगा नहा ले मन मेरे, धन्य जीवन बना ले मन मेरे...भजन सुनकर श्रद्धालुओं को भक्तिरस से सराबोर कर दिया। इस अवसर पर समन्वयक केबी सिंह, शांतिकुंज के प्रतिनिधि धनपाल सिंह फौजी, कार्यक्रम में समन्वयक अनिल तिवारी, ओपी सक्सेना, साध्वी भूमि, प्रो अनूप बी मिश्रा उपस्थित रहे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।