इटावा में संदिग्ध हालात में महिला की मौत,जहर खिलाने का आरोप
Etawah-auraiya News - मुचेहरा की 24 वर्षीय महिला अनीता की संदिग्ध हालात में मेडिकल कॉलेज में मौत हो गई। पिता ने आरोप लगाया कि पति और ससुरालियों ने उसे जहरीला पदार्थ खिलाया। घटना के बाद सभी आरोपी भाग गए हैं। पुलिस ने शव को...

मुचेहरा की रहने वाली एक महिला की संदिग्ध हालात में इलाज के दौरान मेडिकल कॉलेज में मौत हो गई। पिता ने आरोप लगया कि पति और ससुरालियों ने जबरन जहरीला पदार्थ खिलाया है। घटना के बाद पति समेत ससुराली भाग गए। पुलिस शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजकर जांच में जुट गई है। भरथना थाना क्षेत्र के राजागंज में रहने वाले कमलेश कुमार सीमा सुरक्षा बल में तैनात हैं। उन्होंने बताया कि उनकी 24 वर्षीय बेटी अनीता की शादी 22 जून 2023 को मुचेहरा के अजय कुमार के साथ हुई थी। बेटी के एक वर्षीय पुत्र सात्विक है। कमलेश कुमार ने आरोप लगाया कि शादी के बाद से ही अनीता को अतिरिक्त दहेज के लिए पति और ससुराली लगातार मारपीट करते थे।
रविवार रात को अजय कुमार और ससुरालियों ने उसके साथ मारपीट की और जबरन जहरीला पदार्थ खिला दिया। हालत बिगड़ने पर अनीता को रात में ही मेडिकल कॉलेज लाया गया, जहां सोमवार सुबह इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई। मृतका के पिता का यह भी कहना है कि आरोपी अजय कुमार भूमि विकास बैंक में कार्यरत है और घटना के बाद सभी भाग गए। प्रभारी निरीक्षक राकेश शर्मा ने बताया तहरीर मिलने पर रिपोर्ट दर्ज करके कार्रवाई की जाएगी।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।