चार देसी कट्टा, एक रिवाल्वर व छह कारतूस के साथ तीन बदमाश गिरफ्तार
चार देसी कट्टा, एक रिवाल्वर व छह कारतूस के साथ तीन बदमाश गिरफ्तारचार देसी कट्टा, एक रिवाल्वर व छह कारतूस के साथ तीन बदमाश गिरफ्तारचार देसी कट्टा, एक र

चार देसी कट्टा, एक रिवाल्वर व छह कारतूस के साथ तीन बदमाश गिरफ्तार पसराहा पुलिस द्वारा की गई कार्रवाई में मिली यह सफलता महिला से बाली लूटने की घटना में शामिल थे तीनों बदमाश इस घटना के 12 घंटे के अंदर पुलिस ने किया गिरफ्तार गिरफ्तार तीनों बदमाशों स्मैक सेवन के लिए दिया था लूट की घटना को अंजाम खगड़िया। नगर संवाददाता जिले के पसराहा थाना क्षेत्र से पुलिस ने चार देसी कट्टा, एक रिवाल्वर व छह कारतूस के साथ तीन बदमाशों को गिरफ्तार कर लिया। एसपी राकेश कुमार ने सोमवार को अपने कार्यालय में प्रेस कांफेंस आयोजित कर बताया कि एक महिला से बाली लूटने के मामले में पुलिस ने 12 घंटे के भीतर तीन बदमाशों को गिरफ्तार कर लिया।
गिरफ्तार बदमाशों के पास से महिला से लूटी गई बाली, चार देसी कट्टा, एक रिवाल्वर और छह कारतूस बरामद किया गया। गिरफ्तार बदमाश जिले के पसराहा थाना क्षेत्र के दीनाचकला गांव निवासी प्रमोद सिंह का पुत्र अंकित कुमार, महद्दीपुर गांव के आलोक कुमार उर्फ मंटू सिंह (स्वच्छता अधिकारी) के पुत्र गुलशन कुमार उर्फ आदित राज व सोंडीहा के सुखदेव नारायण सिंहा का पुत्र रंजीत कुमार उर्फ पारो उर्फ प्रभु सिंह है। उन्होंने बताया कि महिला से बाली की छिनतई की शिकायत मिलने के बाद थाने में मामला दर्ज करते हुए त्वरित कार्रवाई शुरू की गई। इसी दौरान तीनों बदमाशों की पहचान कर ली गई और तीनों के पास से लूटी गई महिला के कान की बाली को भी बरामद कर लिया गया। गिरफ्तार बदमाश स्मैक की खरीदारी के लिए दिया घटना को अंजाम: एसपी ने बताया कि तीनों गिरफ्तार बदमाश को स्मैक पीने की आदत थी। ऐसे में इन लोगों ने स्मैक की खरीदारी करने के लिए लूट की घटना को अंजाम दिया। उन्होंने कहा कि पूछताछ के दौरान उनलोगों ने स्वीकार भी किया। बताया जा रहा है कि वे लोग अपनी आदतों को पूरा करने के लिए हथियारों की खरीदारी की थी। जिससे लूट की घटना को अंजाम देते रहे और स्मैक की खरीदारी करते रहे। केला बगान के निकट लूट की घटना को दिया था अंजाम: तीनों बदमाशों ने गत चार मई को दीना चकला केला बगान के निकट घटना को अंजाम दिया था। तीनों ने हथियार दिखाकर महिला से कान की बाली लूट ली थी। इसके बाद पीड़िता के बयान पर थाने में मामला दर्ज किया गया था। थानाध्यक्ष के नेतृत्व में की गई छापेमारी: पसराहा थानाध्यक्ष संजय कुमार विश्वास के नेतृत्व में लूट मामले के उद्भेदन के लिए कार्रवाई शुरू की गई। इस कार्रवाई में पसराहा थाना के एसआई रिक्की कुमार, ट्रेनी एसआई शंभू कुमार व सशस्त्र बल शामिल थे। गिरफ्तार रंजीत दूसरे प्रदेश में करता था मजदूरी: बताया जा रहा है कि हथियार के साथ गिरफ्तार किए गए बदमाश रंजीत उर्फ पारो उर्फ प्रभु सिंह पहले दूसरे प्रदेश में टावर में काम करता था। वहां से वह कुछ दिन पहले आया था और स्मैक पीने की लगी आदत के कारण उसने आपराधिक घटना को अंजाम दिया और आज वह पुलिस के गिरफ्त में है। खंगाला जा रहा है आपराधिक इतिहास: तीनों गिरफ्तार बदमाशों के आपराधिक इतिहास को खंगाला जा रहा है। एसपी ने कहा कि लूट की घटना की सूचना मिलने के बाद उन्होंने त्वरित कार्रवाई करते हुए थानाध्यक्ष को मामले के उद्भेदन करने का निर्देश दिया था। पुलिस पदाधिकारियों द्वारा की गई कार्रवाई में सफलता हाथ लगी। बोले एसपी: महिला से बाली लूट कांड मामले में त्वरित कार्रवाई करते हुए मामले का उद्भेंदन किया गया है। कार्रवाई में तीन बदमाशों को हथियार के साथ गिरफ्तार किया गया है। वहीं लूटी हुई बाली भी बरामद कर ली गई है। राकेश कुमार, एसपी, खगड़िया,। बॉक्स:::: पसराहा पुलिस को किया जाएगा पुरस्कृत खगड़िया, नगर संवाददाता। पसराहा पुलिस द्वारा पिछले दो दिनों में कार्रवाई करते हुए 11 अवैध हथियार व 31 कारतूस के साथ बदमाशों के गिरफ्तारी करने वाली पुलिस टीम को पुरस्कृत किया जाएगा। एसपी राकेश कुमार ने बताया कि पिदल्े दो दिनों में अलग-अलग कार्रवाई में पसराहा पुलिस ने नौ कट्टा, एक देसी पिस्टल, एक देशी रिवाल्वर व 31 कारतूस बरामद किया है। थानाध्यक्ष संजय कुमार विश्वास के नेतृत्व में की गई यह बेहतर कार्रवाई है। बेहतर कार्य करने को लेकर कार्रवाई में शामिल पुलिस पदाधिकारियों को पुरस्कृत किया जाएगा। बॉक्स:::: चार मई को एक हथियार तस्कर को आधा दर्जन हथियार व 25 कारतूस के साथ किया गया था एक तस्कर को गिरफ्तार खगड़िया, नगर संवाददाता जिले की पसराहा पुलिस व डीआईयू की टीम ने गत चार मई को भारी मात्रा में हथियार व कारतूस के साथ एक तस्कर को गिरफ्तार कर लिया था। गिरफ्तार तस्कर मानसी थाना क्षेत्र के खुटिया का रहने वाला मनीष कुमार साह का पुत्र चंदन कुमार था। इस कार्रवाई में पसराहा पुलिस ने पसराहा में एक बस पर से एक पिस्टल, पांच देसी कट्टा, 25 कारतूस व दो मोबाइल बरामद किया था। बताया जा रहा है कि मुंगेर जिले से हथियार की खेप लेकर डिलिवरी देने जा रहा था। इससे पहले वह पुलिस के हत्थे चढ़ गया। गिरफ्तार हथियार तस्कर के विरुद्ध पसराहा थाना में कांड संख्या 113/2025 दर्ज कर इसमें शामिल अन्य तस्करों की भी गिरफ्तारी को लेकर प्रयास किया जा रहा है। फोटो: 8 कैप्सन: सोमवार को प्रेस कांफे्रंस के दौरान गिरफ्तार बदमाशों के साथ एसपी राकेश कुमार। फोटो: 9 कैप्सन: सोमवार को पुलिस की कार्रवाई में बरामद हथियार।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।