किराएदारों का सत्यापन न होने पर किया चालान
पिथौरागढ़ में पुलिस ने बिना सत्यापन के किराएदार रखने वाले भवन मालिकों के खिलाफ कार्रवाई की। पुलिस अधीक्षक रेखा यादव के निर्देश पर, विभिन्न टीमों ने कई मकानों में बिना सत्यापन के व्यक्तियों और 30...

पिथौरागढ़। मकानों में बिना सत्यापन के किराएदार रखने पर पुलिस टीम ने भवन मालिको के खिलाफ कार्यवाही कर रही है। पुलिस अधीक्षक रेखा यादव के निर्देश पर थानाध्यक्ष बलुवाकोट मेघा शर्मा के नेतृत्व में पुलिस टीम ने एक मकान में बिना सत्यापन के व्यक्ति को रहते हुए पाया वही थानाध्यक्ष डीडीहाट हरीश सिंह के नेतृत्व में टीम ने 30 नेपाली मजदूरों को बिना सत्यापन के पाये गए। और थानाध्यक्ष बेरीनाग महेश चन्द्र जोशी के नेतृत्व में पुलिस टीम ने थाना क्षेत्र में 10 मजदूरों को बिना सत्यापन के पाये। इन सब मकान मालिको के विरूद्ध धारा 83 पुलिस अधिनिमय के तहत 10-10 हजार रूपये का चालानी कार्यवाही की गई और भविष्य में बिना सत्यापन के किरायेदारा को ना रखने की हिदायत दी ।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।