Brother Shoots Brother Over Land Dispute in Deoria देवरिया में भूमि विवाद में छोटे ने बड़े भाई को मारी गोली, गंभीर , Deoria Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttar-pradesh NewsDeoria NewsBrother Shoots Brother Over Land Dispute in Deoria

देवरिया में भूमि विवाद में छोटे ने बड़े भाई को मारी गोली, गंभीर

Deoria News - रामपुर कारखाना थाना क्षेत्र के बरवा मीर छापर गांव में भूमि विवाद के चलते छोटे भाई ने बड़े भाई पर लाइसेंसी असलहे से फायर किया। गोली बड़े भाई के पैर में लगी। घटना के बाद पुलिस मौके पर पहुंची और घायल को...

Newswrap हिन्दुस्तान, देवरियाTue, 6 May 2025 04:24 PM
share Share
Follow Us on
देवरिया में भूमि विवाद में छोटे ने बड़े भाई को मारी गोली, गंभीर

रामपुर कारखाना (देवरिया) हिन्दुस्तान टीम। देवरिया जिले के रामपुर कारखाना थाना क्षेत्र के बरवा मीर छापर गांव में मंगलवार को भूमि विवाद में छोटे भाई ने बड़े भाई पर लाइसेंसी असलहे से फायर झोंक दिया। बड़े भाई के पैर में गोली लग गई। गोली चलते ही मौके पर अफरातफरी मच गई। मौके पर पहुंची पुलिस ने जांच की। उधर घायल को उपचार के लिए महर्षि देवरहा बाबा मेडिकल कालेज में भर्ती कराया गया है। रामपुर कारखाना थाना क्षेत्र के वरवा मीरछापर गांव निवासी शंभू पांडेय की चौराहे पर मकान थी। मकान जर्जर होने के चलते नवनिर्माण के लिए गिरा दिया गया।

निर्माण के लिए शंभू पांडेय के सगे छोटे भाई से विवाद हो गया। दोनों भाईयों में कहासुनी के बाद मारपीट की नौबत आ गई। कहासुनी के दौरान विवाद इतना बढ़ गया कि छोटे भाई ने बड़े भाई पर फायर झोंक दिया। गोली शंभू पांडेय के पैर में जाकर लगी और वह जमीन पर गिर गए। बीच चौराहे पर गोली चलने की आवाज सुनकर लोग भागने लगे। पुलिस पिकेट पर तैनात पुलिसकर्मी तत्काल मौके पर पहुंच गए और घायल को उपचार के लिए महर्षि देवरहा बाबा मेडिकल कालेज पहुंचाया। सीओ सिटी संजय कुमार रेड्डी ने बताया कि मामले की जांच की जा रही है। जल्द ही आवश्यक कार्रवाई की जाएगी। आरोपी की गिरफ्तारी को दबिश दी जा रही है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।