अधौरा में 40 घंटा बाद शुरू हुई बिजली आपूर्ति
आंधी-पानी के कारण अधौरा, चैनपुरा, बभनी और पटपर गांवों में बिजली 40 घंटे तक ठप रही। इससे लोग अंधेरे में रात बिताने को मजबूर हुए। इन्वर्टर की बैटरी भी डिस्चार्ज हो गई और परिवारों को पानी और भोजन की...

वनवासियों को अंधेरे में रविवार व सोमवार की काटनी पड़ी रात अधौरा, चैनपुरा, बभनी, पटपर गांव में होती है बिजली आपूर्ति (पेज चार) अधौरा, एक संवाददाता। आंधी-पानी के कारण प्रखंड मुख्यालय सहित चार गांवों की ठप बिजली आपूर्ति व्यवस्था 40 घंटों बाद मंगलवार को बहाल हो सकी। इससे अधौरा, चैनपुरा, बभनी व पटपर गांव के लोगों को परेशानी झेलनी पड़ी। रविवार व सोमवार की रात अंधेरे में काटनी पड़ी। जिनके घरों में इन्वर्टर और मोबाइल है, उसकी बैट्री डिस्चार्ज हो गई, जिससे पूरा घर अंधेरे में रहा और वह बाहरी दुनिया से कटे रहे। नाते-रिश्तेदार, मित्रों व बाहर में रह रहे बच्चों से बात नहीं हो सकी।
अधौरा के व्यापारी बाजार भाव भी नहीं जान सके। चैनपुरा के जहांगीर मियां ने बताया कि रविवार की शाम चार बजे बिजली कटी थी। ट्रॉयल किया तो सोमवार को चंद सेकेंड के लिए बिजली आई, पर फिर कटी तो मंगलवार की सुबह नौ बजे आपूर्ति शुरू हुई। इससे उन्हें परेशानी हुई। अधौरा की दौलातो देवी ने बताया कि शाम ढलने से पहले खाना पकाना पड़ा। इसी वक्त परिवार के सदस्यों को भोजन भी करना पड़ा। जिनके घरों में 600 फुट बोरिंग है, उनके समरसेबुल से भी पानी नहीं मिला। इससे खाना पकाने, बर्तन धोने के लिए कुएं से पानी लाना पड़ा। कपड़ा तक नहीं धो सके। बभनी के नगीना यादव, पटपर जोखन उरांव, अधौरा शिवमूरत यादव व मजनू मियां ने बताया कि अब बरसात शुरू हुई है, तो अक्सर यह समस्या परेशान करेगी। फॉल्ट मारने व फ्यूज उड़ने की समस्या से बिजली कटती रहती है। उक्त चारों गांवों में लगभग 20 हजार आबादी निवास करती है। सभी को परेशानी का सामना करना पड़ता है। सोमवार को बिना स्नान किए बच्चे स्कूल गए। साइबर कैफे संचालक को दुकान बंद रखना पड़ा। इससे उन्हें आर्थिक क्षति हुई। यहां के तार में आया था फाल्ट बिजली बोर्ड के मिस्त्री ने बताया कि आंधी के कारण अधौरा के मूरतियां जंगल में फॉल्ट आ गया था। रविवार को काफी तलाश किए, पर फॉल्ट कहां है पता नहीं सका। सोमवार को फॉल्ट मिला, तो उसे ठीक किए। बिजली आपूर्ति के लिए ट्रायल किया गया। लेकिन, सफलता नहीं मिली। तलाश करने पर दूसरा फॉल्ट गड़के के पास मिला। जंगली बांस में तार टकरा रहा था। इसलिए यहां फॉल्ट आया था। इसे भी ठीक कर मंगलवार की सुबह में बिजली आपूर्ति शुरू करा दी गई।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।