संस्कृत प्रतिभा खोज के लिए आवेदन शुरू
Ghazipur News - गाजीपुर में श्री सहदेव संस्कृत महाविद्यालय में शनिवार को संस्कृत प्रतिभा खोज 2025 की बैठक हुई। प्रबंधक और संयोजक ने बताया कि उत्तर प्रदेश संस्कृत संस्थान द्वारा प्रतियोगिता के लिए आवेदन शुरू हो गए...

गाजीपुर, संवाददाता। श्री सहदेव संस्कृत महाविद्यालय महाराजगंज में शनिवार एक बैठक का आयोजन हुआ, जिसमें संस्कृत प्रतिभा खोज 2025 की रूपरेखा तय की गयी। प्रबंधक डॉ. अशोक कुमार सिंह और संयोजक आयुष तिवारी ने कहा कि उत्तर प्रदेश संस्कृत संस्थान, लखनऊ द्वारा जनपदस्तरीय संस्कृत प्रतिभा खोज प्रतियोगिता का आवेदन प्रारंभ हो गया है। जो दो प्रतियोगिताएं संस्कृत गीत और संस्कृत सामान्य ज्ञान प्रतियोगिता (बाल वर्ग) आयोजित होनी हैं। जिसमें कक्षा छह से 12 तक के छात्रों का निःशुल्क आनलाइन आवेदन वेबसाइट पर किया जा सकता है। आवेदन की अंतिम तिथि 20 मई है। बैठक में प्राचार्य अभिषेक प्रकाश सिंह, डॉ. रघुवर प्रसाद त्रिपाठी, डॉ. मनीष कुमार पुरोहित, दीपक कुमार सिंह, आशुतोष कुमार त्रिपाठी आदि उपस्थित रहे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।