big arrangements for electronic vehicles in this city of up charging stations to be built at 22 places यूपी के इस शहर में इलेक्‍ट्रानिक व्हीकल के लिए बड़ा इंतजाम, 22 जगहों पर बनेंगे चार्जिंग स्‍टेशन, Uttar-pradesh Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUP Newsbig arrangements for electronic vehicles in this city of up charging stations to be built at 22 places

यूपी के इस शहर में इलेक्‍ट्रानिक व्हीकल के लिए बड़ा इंतजाम, 22 जगहों पर बनेंगे चार्जिंग स्‍टेशन

शासन ने पूरे प्रदेश में चार्जिंग स्टेशन स्थापित करने के आदेश जारी किए थे। उसी को लेकर नगर निगम ने अलीगढ़ में 22 स्थानों का चयन किया। इसके लिए चमीन चिन्हित की। चार्जिंग स्टेशन लखनऊ, वाराणसी, अयोध्या, कानपुर, मेरठ, गाजियाबाद, मुरादाबाद, बरेली, गोरखपुर, अलीगढ़ समेत अन्य जिलों में बनना है।

Ajay Singh वरिष्‍ठ संवाददाता, अलीगढ़Wed, 7 May 2025 08:15 AM
share Share
Follow Us on
यूपी के इस शहर में इलेक्‍ट्रानिक व्हीकल के लिए बड़ा इंतजाम, 22 जगहों पर बनेंगे चार्जिंग स्‍टेशन

Electronic Vehicle Charging Station: यूपी के अलीगढ़ में बढ़ते ई-वाहनों को लेकर शासन ने चार्जिंग स्टेशन बनाने को निर्देश दिया है। महानगर में चार्जिंग स्टेशन बनाने को लेकर नगर निगम ने 22 स्थानों का चयन किया है। इसके लिए जमीन चिन्हित कर ली गई है और पत्रावली शासन को भेज दी गई है। महानगर में संचालित होने वाले वाहनों को चार्जिंग स्टेशन की सुविधा जल्द मिलेगी।

शासन ने पूरे प्रदेश में चार्जिंग स्टेशन स्थापित करने के आदेश जारी किए थे। उसी को लेकर नगर निगम ने महानगर में 22 स्थानों का चयन किया। इसके लिए चमीन चिन्हित की। चार्जिंग स्टेशन लखनऊ, वाराणसी, अयोध्या, कानपुर, मेरठ, गाजियाबाद, मुरादाबाद, बरेली, गोरखपुर, अलीगढ़ समेत अन्य जिलों में बनना है। नगर निगम संपत्तिकर विभाग ने चार्जिंग स्टेशन के लिए जमीन चिन्हित की। चिन्हित जमीन की पत्रावली तैयार कर शासन को रिपोर्ट भेज दी गई है। अब शासन के निर्देश पर निर्माण कराया जाएगा। चार्जिंग की न्यूनतम दर तय की जाएगी ताकि दो पहिया, चार पहिया ई-वाहन चार्ज हो सकें।

ये भी पढ़ें:मंकीपॉक्‍स ही है, दुबई से लौटे बीमार के 6 में से 5 नमूने पॉजिटिव; NIV से पुष्टि

नगर निगम ने 22 स्थानों को चिन्हित किया

सारसौल बस स्टैंड से ई-बस स्टैंड की बाउंड्री वाल के सहारे जीटी रोड, गांधी पार्क के निकट चौराहे से आगरा रोड जाने वाले मार्ग पर पार्क के कोने पर, बीमा अस्पताल के सामने आगरा रोड, मंदिर वाले नगला में बेसिक प्राइमरी पाठशाला के निकट आगरा रोड, बढ़ौली फतेह खां आगरा रोड, सिंधौली नाले के निकट जीटी रोड, धनीपुर प्राइमरी स्कूल के पास, कृष्णापैराडाइज के सामने रामघाट रोड, कृषि फार्म के निकट शौचालय के पास, खैर रोड बिजली घर के पास, देहली गेट चौराहे से खैर रोड के कब्रिस्तान के पास, एटूजेड की बाउंड्री वाल के सहारे मथुरा रोड, मथुरा रोड बाईपास, तहसील तिराहे से लुइसा गर्ल्स स्कूल की बाउंड्री तक, रॉयल रेजीडेंसी के पास जीटी रोड, बरौला बाईपास गोशाला के पास, मदरटेरेसा आश्रम अनूपशहर रोड, महेशपुर चौराहे के निकट, ऊपरकोट कोतवाली के पास, गूलर रोड लक्ष्मी टाकीज के सामने व शमशाद चुंगी चौराहे के पास जमीन चार्जिंग के लिए चिन्हित की गई है।

ये भी पढ़ें:प्रयागराज में घर खरीदने का मौका, ढाई दशक बाद आवास विकास ला रहा योजना

चीफ इंजीनियर बोले

अलीगढ़ नगर निगम के चीफ इंजीनियर सुरेश चंद ने कहा कि शासन से चार्जिंग स्टेशन स्थापित करने के लिए जगह मांगी गई थी। जमीन का चिन्हांकन 22 स्थानों पर कर लिया गया है। इसकी रिपोर्ट शासन को दोबारा भेज दी गई है। शासन स्तर से निर्माण का आदेश जारी होगा। जिस विभाग को निर्माण की जिम्मेदारी मिलेगी वह कराएगा।