DM Anunay Jha Reviews Solar Panel Implementation under PM Surya Ghar Scheme अब तक लगे सिर्फ 371 सोलर पैनल, डीएम ने जताई नाराजगी, Maharajganj Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttar-pradesh NewsMaharajganj NewsDM Anunay Jha Reviews Solar Panel Implementation under PM Surya Ghar Scheme

अब तक लगे सिर्फ 371 सोलर पैनल, डीएम ने जताई नाराजगी

Maharajganj News - महराजगंज के डीएम अनुनय झा ने पीएम सूर्यघर योजना के तहत सोलर पैनल के कार्यों की समीक्षा की। उन्होंने केवल 371 पैनल लगाने पर नाराजगी व्यक्त की और वेंडर्स की संख्या बढ़ाने का निर्देश दिया। सभी वेंडर्स को...

Newswrap हिन्दुस्तान, महाराजगंजWed, 7 May 2025 08:35 AM
share Share
Follow Us on
अब तक लगे सिर्फ 371 सोलर पैनल, डीएम ने जताई नाराजगी

महराजगंज, हिन्दुस्तान टीम। डीएम अनुनय झा ने विद्युत विभाग और नवीन व नवीकरणीय ऊर्जा विभाग के कार्यों की समीक्षा की। संबंधित अधिकारियों से जानकारी ली। पीएम सूर्यघर योजना की समीक्षा करते हुए उन्होंने अब तक सिर्फ 371 सोलर पैनल लगाए जाने पर नाराजगी व्यक्त करते हुए वेंडर्स की संख्या बढ़ाने और प्रत्येक वेंडर प्रति माह लक्ष्य निर्धारित करते हुए सोलर प्लांट की संख्या बढ़ाने का निर्देश दिया। उन्होंने सभी वेंडर्स को सोलर प्लांट की क्षमतवार सूची तैयार कर उपभोक्ताओं को पीएम सूर्यघर लगवाने के लिए प्रेरित करने का निर्देश दिया। उन्होंने योजना के व्यापक प्रचार-प्रसार का निर्देश दिया। कहा कि पीएम सूर्यघर शासन की अत्यंत महत्वाकांक्षी परियोजना है और इसके क्रियान्वयन में किसी भी स्तर पर शिथिलता बर्दाश्त नहीं की जाएगी।

विद्युत विभाग की समीक्षा के दौरान मासिक लक्ष्य निर्धारित करते हुए विद्युत वसूली को बढ़ाने का निर्देश दिया। सभी एक्सईएन को हॉटस्पॉट क्षेत्रों और उनमें स्थित ग्राम पंचायतों की सूची उपलब्ध करवाने का निर्देश दिया। डिफेक्टिव (दोषपूर्ण) मीटरों को स्मार्ट मीटरों से प्रतिस्थापित करने का निर्देश दिया। शत-प्रतिशत वितरण ट्रांसफार्मर पर मीटर स्थापना का कार्य मई माह के अंत तक पूर्ण करने का निर्देश दिया। कहा कि वास्तविक उपभोक्ताओं की संख्या को पता करते हुए विद्युत औपचारिक विद्युत संयोजन लगाना सुनिश्चित करें, ताकि विद्युत चोरी को रोका जा सके। बैठक में अधिशासी अभियंता विद्युत महराजगंज शैलेंद्र गौतम, पीओ नेडा गोविंद तिवारी सहित विद्युत विभाग और नेडा के अन्य संबंधित अधिकारी उपस्थित रहे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।