pakistan says ready to wrap tensions if india will stop now defence minister Khawaja Asif statement हम पीछे हटने को तैयार हैं; ऑपरेशन सिंदूर से कांप उठा पाकिस्तान, लगाई 'युद्धविराम' की गुहार, International Hindi News - Hindustan
Hindi Newsविदेश न्यूज़pakistan says ready to wrap tensions if india will stop now defence minister Khawaja Asif statement

हम पीछे हटने को तैयार हैं; ऑपरेशन सिंदूर से कांप उठा पाकिस्तान, लगाई 'युद्धविराम' की गुहार

ऑपरेशन सिंदूर के बाद से पाकिस्तान की नींद उड़ी हुई है, वह युद्धविराम की गुहार लगा रहा है। उनके रक्षा मंत्री आसिफ ख्वाजा ने ब्लूमबर्ग से बातचीत में कहा कि पाकिस्तान पीछे हटने को तैयार है, बस अभी भारत रुक जाए तो।

Gaurav Kala लाइव हिन्दुस्तानWed, 7 May 2025 02:12 PM
share Share
Follow Us on
हम पीछे हटने को तैयार हैं; ऑपरेशन सिंदूर से कांप उठा पाकिस्तान, लगाई 'युद्धविराम' की गुहार

बुधवार तड़के जब भारत ने ऑपरेशन सिंदूर में पाकिस्तान की जमीन पर कहर बरपाया, तो इस प्रहार की गूंज इस्लामाबाद से लेकर रावलपिंडी तक सुनाई दी। आतंकी ठिकानों पर हुए सटीक हमलों से पाकिस्तान की नींद उड़ गई और अब हालात युद्ध जैसे बन चुके हैं। भारत ने 9 आतंकी ठिकानों पर हवाई हमले में कम से कम 90 आतंकियों को मौत की नींद सुला दिया। इसके बाद पाकिस्तान में भारतीय सेना का खौफ इस कदर है कि उनके रक्षा मंत्री खुद सामने आकर 'तनाव खत्म करने' की गुहार लगाने लगे हैं।"

भारत के ऑपरेशन सिंदूर के तहत पाकिस्तान और पीओके में 9 आतंकी ठिकानों पर सटीक मिसाइल हमलों के बाद अब पाकिस्तान बैकफुट पर नजर आ रहा है। बुधवार को पाकिस्तान के रक्षा मंत्री ख्वाजा आसिफ ने ब्लूमबर्ग से बातचीत में कहा कि अगर भारत हालात को और न बढ़ाए तो पाकिस्तान भी इस तनाव को "खत्म" करने को तैयार है।

डर से कांप उठा पाकिस्तान

ख्वाजा आसिफ ने कहा, "हमने पिछले दो हफ्तों से लगातार कहा है कि हम भारत के खिलाफ कभी कोई हमला शुरू नहीं करेंगे। लेकिन अगर हम पर हमला हुआ, तो जवाब देंगे। अगर भारत पीछे हटता है, तो हम भी यह तनाव खत्म कर देंगे।" हालांकि, जब उनसे भारत-पाक वार्ता की संभावना पर पूछा गया तो उन्होंने कहा कि उन्हें ऐसी किसी बातचीत की जानकारी नहीं है।

ये भी पढ़ें:हमें खेद है कि… ऑपरेशन सिंदूर के बाद डर से कांप रहे पाकिस्तान पर आया चीन का बयान
ये भी पढ़ें:कौन हैं वो अफगान मूल की पत्रकार, जिन्होंने लाइव शो में पाक मंत्री को लताड़ा
ये भी पढ़ें:पाक को ऐसी सख्त सीख, ताकि… ऑपरेशन सिंदूर पर राहुल, ओवैसी और थरूर के रिएक्शन

शहबाज के क्या बोल

इस बीच, पाकिस्तान के प्रधानमंत्री शाहबाज शरीफ ने भारत के जवाबी हमले को 'युद्ध का ऐलान' बताया और कहा कि "हमारी सेना दुश्मन को जवाब देना जानती है। पाकिस्तान इस हरकत का करारा जवाब देगा और दुश्मन को उसके मंसूबों में कभी कामयाब नहीं होने देगा।"

बता दें कि भारत ने पाकिस्तान और पीओके के आतंकी ठिकानों पर यह जवाबी कार्रवाई 22 अप्रैल को जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकी हमले के बाद की, जिसमें 26 निर्दोष लोगों की जान गई थी। भारत द्वारा इससे पहले सिंधु जल संधि को निलंबित करने, अटारी बॉर्डर बंद करने और पाकिस्तान से कूटनीतिक संबंधों में कटौती जैसे सख्त कदम भी उठाए जा चुके हैं।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।