Afghan origin journalist Yalda Hakim who silenced a Pakistani minister in a live show कौन हैं वो अफगान मूल की पत्रकार, जिन्होंने लाइव शो में पाकिस्तानी मंत्री को लताड़ा, International Hindi News - Hindustan
Hindi Newsविदेश न्यूज़Afghan origin journalist Yalda Hakim who silenced a Pakistani minister in a live show

कौन हैं वो अफगान मूल की पत्रकार, जिन्होंने लाइव शो में पाकिस्तानी मंत्री को लताड़ा

स्काई न्यूज में एक शो के दौरान पाकिस्तान के सूचना प्रसारण मंत्री अत्ताउल्लाह तरार झूठ बोलने की कोशिश कर रहे थे, लेकिन अफगानी मूल की एंकर ने उन्हें बुरी तरह लताड़ दिया। जिसके बाद वो बगले झांकने लगें। जानें- वो एंकर कौन हैं।

Gaurav Kala लाइव हिन्दुस्तानWed, 7 May 2025 09:54 AM
share Share
Follow Us on
कौन हैं वो अफगान मूल की पत्रकार, जिन्होंने लाइव शो में पाकिस्तानी मंत्री को लताड़ा

ऑपरेशन सिंदूर ने पाकिस्तान के उन तमाम दावों की पोल खोल दी है कि उसका आतंकवाद से कोई लेना-देना नहीं है। पाकिस्तानी मंत्री दुनिया के सामने चीख-चीखकर ये कहते रहते हैं कि वो खुद आतंकवाद से त्रस्त है और उसके यहां आतंकी हमलों के पीछे भारत का हाथ है। ऑपरेशन सिंदूर में भारतीय सेना ने दिखाया कि कैसे पाकिस्तानी सरकार आतंकवाद को पाल रही है। सेना ने आधी रात एयर स्ट्राइक में पाकिस्तान और पीओके में 9 आतंकी ठिकानों को तबाह कर दिया। ये ठिकाने जैश-ए-मोहम्मद और लश्कर-ए-तैयबा से जुड़े हुए थे। इसके बाद विदेशी मीडिया स्काई न्यूज में एक शो के दौरान पाकिस्तान के सूचना प्रसारण मंत्री अत्ताउल्लाह तरार झूठ बोलने की कोशिश कर रहे थे, लेकिन एंकर ने उन्हें बुरी तरह लताड़ दिया। जिसके बाद वो बगले झांकने लगें।

दुनिया के कई मंचों पर पाकिस्तान आतंकवाद के मुद्दे पर घिरा रहा है, लेकिन इस बार जो हुआ उसने पूरे मीडिया जगत का ध्यान खींच लिया। स्काई न्यूज के एक डिबेट शो में अफगान मूल की तेज़तर्रार पत्रकार याल्दा हकीम ने पाकिस्तानी सूचना मंत्री तरार से ऐसा तीखा सवाल पूछ डाला कि मंत्री महोदय की सिट्टी-पिट्टी गुम हो गई।

मामला क्या था?

स्काई न्यूज के एक पैनल इंटरव्यू के दौरान जब पाकिस्तान के मंत्री आतंकवाद पर सफाई देने की कोशिश कर रहे थे, तब याल्दा हकीम ने बेहद सख्त लहजे में कहा, "दुनिया को बेवकूफ बनाना बंद कीजिए। आप अच्छी तरह जानते हैं कि पाकिस्तान ने दशकों तक आतंकियों को पाला-पोसा है।" इस एक लाइन ने मंत्री का चेहरा देखने लायक बना दिया। जवाब देने के बजाय वो बगलें झांकते नजर आए और विषय बदलने की कोशिश करने लगे।

हकीम यहीं तक नहीं रुकी, उन्होंने यह भी कहा कि आपके रक्षा मंत्री भी इस शो में दावा कर चुके हैं कि आतंकवाद से उनका देश त्रस्त है और वो क्यों अपने यहां आतंकियों को पालेंगे, लेकिन अब भारतीय सेना की एयर स्ट्राइक से यह साफ हो गया है कि आप झूठ बोल रहे हैं।

ये भी पढ़ें:हमें खेद है कि… ऑपरेशन सिंदूर के बाद डर से कांप रहे पाकिस्तान पर आया चीन का बयान
ये भी पढ़ें:पाक को ऐसी सख्त सीख, ताकि… ऑपरेशन सिंदूर पर राहुल, ओवैसी और थरूर के रिएक्शन
ये भी पढ़ें:राफेल गरजा, क्रूज मिसाइलें बरसी…ऑपरेशन सिंदूर में सेना ने पाक पर क्या-क्या झोंका
ये भी पढ़ें:पाकिस्तान में 100 KM अंदर तक प्रहार, किन-किन ठिकानों पर लिया पहलगाम का बदला

कौन हैं याल्दा हकीम?

अफगानिस्तान में जन्मीं याल्दा हकीम शरणार्थी के रूप में ऑस्ट्रेलिया में रहती हैं। आज वे स्काई न्यूज और बीबीसी वर्ल्ड न्यूज की जानी-मानी पत्रकार और डॉक्युमेंट्री फिल्ममेकर हैं। उन्होंने अपने करियर की शुरुआत SBS World News Australia से की और पहली डॉक्युमेंट्री "Yalda's Kabul" 2008 में बनाई। याल्दा न सिर्फ अंग्रेज़ी, बल्कि फारसी, हिंदी, उर्दू, पश्तो और दरी जैसी भाषाओं में पारंगत हैं। आज वे उन गिने-चुने पत्रकारों में से हैं जो सीधे-सपाट सवाल पूछने से नहीं डरतीं।

दिलेरी की जमकर हो रही तारीफ

इंटरव्यू के बाद याल्दा हकीम की क्लिप सोशल मीडिया पर वायरल हो गई। नेटिज़न्स ने उन्हें "सच्ची पत्रकारिता की मिसाल", "बोलती बंद कर देने वाली आवाज" और "जर्नलिज़्म की शेरनी" जैसे टैग्स से नवाज़ा है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।