china reaction over operation sindoor army air strike on 9 places around pakistan and pok हमें खेद है कि… ऑपरेशन सिंदूर के बाद डर से कांप रहे पाकिस्तान पर आया चीन का बयान, International Hindi News - Hindustan
Hindi Newsविदेश न्यूज़china reaction over operation sindoor army air strike on 9 places around pakistan and pok

हमें खेद है कि… ऑपरेशन सिंदूर के बाद डर से कांप रहे पाकिस्तान पर आया चीन का बयान

पाकिस्तान और पीओके में जैश-ए-मोहम्मद और लश्कर-ए-तैयबा के 9 आतंकवादी ठिकानों पर की गई एयर स्ट्राइक के बाद चीन का रिएक्शन आया है। उसने इन कार्रवाई पर चिंता जताई और शांति का आग्रह किया है।

Gaurav Kala लाइव हिन्दुस्तानWed, 7 May 2025 10:14 AM
share Share
Follow Us on
हमें खेद है कि… ऑपरेशन सिंदूर के बाद डर से कांप रहे पाकिस्तान पर आया चीन का बयान

ऑपरेशन सिंदूर' में भारत के पराक्रमी सैनिकों ने पाकिस्तान में सैकड़ों किलोमीटर अंदर घुसकर आतंकवादियों के ठिकानों पर ऐसी तबाही मचाई कि वे फिर पहलगाम जैसे हमले को अंजाम देने से पहले लाख बार सोचेंगे। भारतीय सेना ने आधी रात की एयर स्ट्राइक में जैश-ए-मोहम्मद और लश्क-ए-तैयबा के 9 ठिकानों को निशाना बनाया और कम से कम 90 आतंकियों को मार गिराया। भारत की इस एयर स्ट्राइक ने पाकिस्तान को चारों खाने चित्त कर दिया है। पाकिस्तान और पीओके में आतंकवादी ठिकानों पर की गई एयर स्ट्राइक के बाद चीन का रिएक्शन आया है। उसने भारत के इस ऐक्शन पर चिंता जताते हुए भारत और पाकिस्तान दोनों से संयम बरतने और शांति बनाए रखने की अपील की है।

चीन के विदेश मंत्रालय ने बुधवार को बयान जारी कर कहा, “हम भारत की आज तड़के की सैन्य कार्रवाई पर खेद जताते हैं और वर्तमान हालात पर गंभीर चिंता व्यक्त करते हैं। हम भारत और पाकिस्तान से आग्रह करते हैं कि वे शांति और स्थिरता को सर्वोपरि रखें, शांत रहें और अधिकतम संयम बरतें।”

ये भी पढ़ें:पाक को ऐसी सख्त सीख, ताकि… ऑपरेशन सिंदूर पर राहुल, ओवैसी और थरूर के रिएक्शन
ये भी पढ़ें:राफेल गरजा, क्रूज मिसाइलें बरसी…ऑपरेशन सिंदूर में सेना ने पाक पर क्या-क्या झोंका
ये भी पढ़ें:पाकिस्तान में 100 KM अंदर तक प्रहार, किन-किन ठिकानों पर लिया पहलगाम का बदला

पाकिस्तान को चीन का दिलासा

चीन की यह प्रतिक्रिया उस समय आई है जब भारत ने 22 अप्रैल के पहलगाम आतंकी हमले के जवाब में पाकिस्तान की सीमा के भीतर 100 किलोमीटर तक घुसकर 9 आतंकी ठिकानों को राफेल विमानों और मिसाइलों से निशाना बनाया। पाकिस्तान भारत की इस एयर स्ट्राइक से कांप गया है। उधर, चीन लंबे समय से भारत और पाकिस्तान के बीच मध्यस्थता का इच्छुक रहा है, लेकिन भारत इस प्रकार के मामलों को द्विपक्षीय विषय मानते हुए तीसरे पक्ष की भूमिका को खारिज करता रहा है।

पाकिस्तान की बौखलाहट

भारत के हमले के कुछ ही घंटों बाद पाकिस्तान की सेना ने दावा किया कि भारत के 6 मिसाइल हमलों में 8 लोगों की मौत और 35 घायल हुए हैं, जबकि 2 लोग लापता हैं। यह जानकारी चीन की सरकारी न्यूज़ एजेंसी शिन्हुआ ने पाकिस्तानी सेना के हवाले से दी है। उधर, भारत ने पाकिस्तान आम नागरिकों को निशाना बनाने के तमाम दावों को झूठा करार दिया है। भारत ने स्पष्ट किया है कि निशाना सिर्फ आतंवादी थे और हमलों का केंद्र आतंकी ठिकाने थे। ऑपरेशन सिंदूर में सेना ने मुरिदके में लश्कर-ए-तैयबा के ट्रेनिंग कैंप मरकज-ए-तैयबा और बहावलपुर में जैश-ए-मोहम्मद के गढ़ जश-शुभानअल्लाह को भी प्रमुखता से निशाना बनाया।

पाकिस्तान ने यह भी दावा किया कि उसने भारतीय वायुसेना के तीन फाइटर जेट मार गिराए हैं। हालांकि भारत की ओर से इस दावे की पुष्टि नहीं की गई है। भारतीय रक्षा मंत्रालय के सूत्रों ने इसे "पाकिस्तान की घबराहट और प्रोपेगेंडा" करार दिया है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।