Uttar Pradesh Electricity Workers Protest for Job Security Continues for 15 Days संविदाकर्मियों की वापसी तक प्रदर्शन की चेतावनी, Barabanki Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttar-pradesh NewsBarabanki NewsUttar Pradesh Electricity Workers Protest for Job Security Continues for 15 Days

संविदाकर्मियों की वापसी तक प्रदर्शन की चेतावनी

Barabanki News - बाराबंकी में उत्तर प्रदेश बिजली मजदूर संगठन के नेतृत्व में संविदा और नियमित कर्मचारियों का धरना 15वें दिन भी जारी रहा। कर्मचारियों ने नौकरी से हटाए गए संविदा लाइन मैनों की बहाली और अपनी पांच सूत्रीय...

Newswrap हिन्दुस्तान, बाराबंकीWed, 7 May 2025 11:51 PM
share Share
Follow Us on
संविदाकर्मियों की वापसी तक  प्रदर्शन की चेतावनी

बाराबंकी। उत्तर प्रदेश बिजली मजदूर संगठन के नेतृत्व में संविदा कर्मचारियों और नियमित कर्मचारियों का धरना-प्रदर्शन लगातार 15वें दिन बुधवार को भी जारी रहा। अपनी पांच सूत्रीय मांगों को लेकर बिजली कर्मचारी पूरी ताकत से विभाग के खिलाफ मोर्चा खोले हुए हैं। धरने की अध्यक्षता अनिल शुक्ल ने की, जिसमें सैकड़ों संविदा कर्मचारी, नियमित कर्मचारी और सेवानिवृत्त कर्मचारी शामिल हुए। संगठन ने भी साफ कर दिया है कि जब तक नौकरी से हटाए गए संविदा लाइन मैनों को वापस नौकरी पर बुलाया जाएगा धरना प्रदर्शन जारी रहेगा। अधीक्षण अभियंता कार्यालय परिसर बड़ेल हो रहे धरना में उत्तर प्रदेश बिजली मजदूर संगठन के प्रांतीय वरिष्ठ उपाध्यक्ष केके सिंह और मध्यांचल अध्यक्ष रईस अहमद ने कहा कि जब तक हटाए गए संविदा कर्मचारियों को पुन: सेवा में नहीं लिया जाएगा, तब तक आंदोलन जारी रहेगा।

उन्होंने कहा, हमारे संविदा साथी वर्षों से अपनी सेवाएं दे रहे हैं, लेकिन बिना कारण उन्हें हटाया गया। यह अन्याय बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। विभाग को हमारी मांगें माननी ही होंगी, वरना आंदोलन और तेज किया जाएगा। संगठन की ओर से पहले ही नोटिस जारी की जा चुकी है कि सभी संविदा कर्मचारी हर दिन सुबह 10 बजे से शाम 5 बजे तक कार्य बहिष्कार कर धरना स्थल पर मौजूद रहेंगे। कर्मचारियों ने कहा कि जब तक न्याय नहीं मिलेगा, तब तक कोई पीछे नहीं हटेगा। कर्मचारियों ने एक सुर में कहा कि अगर विभाग या सरकार ने जल्द उनकी मांगें नहीं मानीं, तो आंदोलन का विस्तार किया जाएगा जिसकी जिम्मेदारी विभाग व सरकार की होगी। संगठन ने सरकार से इस मामले में तत्काल हस्तक्षेप कर समस्या के समाधान की मांग की है। धरने के दौरान कर्मचारियों में देशभक्ति का जज़्बा भी देखने को मिला। सभा के अंत में तिरंगा झंडा फहराकर भारतीय सेना के ऑपरेशन सिंदूर में शामिल सभी वीर सैनिकों के अदम्य साहस और पराक्रम को सलामी दी गई। इसके बाद राष्ट्रीय गान गाकर सभा का समापन किया गया। सभा का संचालन संविदा इकाई के जिलाध्यक्ष सरोज कुमार ने किया। इस मौके पर सुरेंद्र सिंह, मनीराम, प्रमोद यादव, शेषराम, चंद्र प्रकाश यादव, अंकित गुप्ता, अबरार अहमद, रत्नेश तिवारी, नंदू, गणेशी, संजय, चंद्र प्रकाश, विजय प्रकाश शुक्ल, विनोद बाजपेई, रोहित शुक्ल आदि कर्मचारी मौजूद रहे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।