Two Bodies Found Near Railway Tracks in Barahdawa and Mirzachauki ट्रेन की चपेट में आने से युवक की मौत, Sahibganj Hindi News - Hindustan
Hindi NewsJharkhand NewsSahibganj NewsTwo Bodies Found Near Railway Tracks in Barahdawa and Mirzachauki

ट्रेन की चपेट में आने से युवक की मौत

बरहड़वा पुलिस ने रेलवे ट्रैक से 38 वर्षीय सफीकुल आलम का शव बरामद किया। ग्रामीणों के अनुसार, उसकी मौत ट्रेन की चपेट में आने से हुई। दूसरी घटना में, मिर्जाचौकी में 60 वर्षीय अज्ञात बुजुर्ग का शव मिला।...

Newswrap हिन्दुस्तान, साहिबगंजThu, 8 May 2025 12:07 AM
share Share
Follow Us on
ट्रेन की चपेट में आने से युवक की मौत

बरहड़वा, प्रतिनिधि। बरहड़वा-पाकुड़ रेलखंड के महाराजपुर फाटक के पास से बरहड़वा थाना पुलिस ने रेलवे ट्रैक से एक व्यक्ति का शव बरामद किया है। सूचना पर बरहड़वा थाना पुलिस मौके पर पहुंच शव की छानबीन शुरू की । आसपास के लोगों ने शव की पहचान माधवापाड़ा निवासी सफीकुल आलम (38) के रूप में की है। आसपास के लोगों ने बताया कि उक्त व्यक्ति की मौत रेलवे लाइन क्रॉस करने के दौरान किसी ट्रेन की चपेट में आने से हुई है। ग्रामीणों ने बताया कि वो अपने घर से ससुराल महाराजपुर जा रहा था । परिजन को घटना की जानकारी मिलते ही रोते बिलखते घटनास्थल पर पहुंचे।

शव को कब्जे में लेते हुए बरहड़वा थाना पुलिस पोस्टमार्टम के लिए राजमहल अनुमंडल अस्पताल भेज दिया है। शव की पड़ताल की जा रही है । इसबीच थाना प्रभारी सुमित कुमार सिंह ने बताया कि मृतक का किसी ट्रेन की चपेट में आने से मृत्यु हुई होगी।यूडी केस दर्ज कर छानबीन की जा रही है। रेलवे साइडिंग से वृद्ध का शव बरामद मंडरो। मिर्जाचौकी रेलवे साइडिंग के नजदीक पोल संख्या 166/11 के पास मिर्जाचौकी आरपीएफ पोस्ट पर तैनात जवान आरके यादव एवं पीएम उपाध्याय ने 60 साल के अज्ञात बुजुर्ग का शव बुधवार को बरामद किया है। घटना की सूचना साहिबगंज जीआरपी को दे दी गई है। आसपास के ग्रामीणों ने बताया कि मृतक बुधवार की दोपहर से ही यहां अचेता अवस्था में पड़ा था । उसकी मौत कैसे हुई कोई भी कुछ बता नहीं पा रहा है। समाचार भेजें जाने तक जीआरपी घटनास्थल पर नहीं पहुंची थी। आरपीएफ जवानो ने बताया कि रेल पुलिस आने के बाद ही आगे की प्रक्रिया हो पायेगी।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।