Minister Geetaram Goud Visits Eklavya Residential School to Inspect Facilities and Interact with Students बाजपुर के एकलव्य आवासीय विद्यालय पहंुचे गीताराम गौड़,, Kashipur Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttarakhand NewsKashipur NewsMinister Geetaram Goud Visits Eklavya Residential School to Inspect Facilities and Interact with Students

बाजपुर के एकलव्य आवासीय विद्यालय पहंुचे गीताराम गौड़,

गुरूवार को अनुसूचित जनजाति सलाहकार परिषद के उपाध्यक्ष दर्जा राज्यमंत्री गीताराम गौड़ एकलव्य आवासीय विद्यालय पहंुचे यहां पर उन्होंने बच्चों से मुलाकात क

Newswrap हिन्दुस्तान, काशीपुरThu, 8 May 2025 06:11 PM
share Share
Follow Us on
बाजपुर के एकलव्य आवासीय विद्यालय पहंुचे गीताराम गौड़,

बाजपुर, संवाददाता। गुरुवार को अनुसूचित जनजाति सलाहकार परिषद के उपाध्यक्ष दर्जा राज्यमंत्री गीताराम गौड़ एकलव्य आवासीय विद्यालय पहुंचे। यहां उन्होंने बच्चों से मुलाकात की तथा विद्यालय परिसर का निरीक्षण किया। गीताराम गौड़ ने छात्रों से सुविधाएं और पढ़ाई के बारे में बात की। उन्होंने छात्रों को मिलने वाले भोजन को देखा और बच्चों के साथ भोजन भी किया। उन्होंने विद्यालय के प्रधानाचार्य से अभिभावकों और छात्रों के साथ व्यवहारशीलता बनाने की बात कही। कहा कि ये बच्चे देश का भविष्य है। कल इन्हीं बच्चों में से कोई डाक्टर बनेगा कोई इंजीनियर बन देश की सेवा करेगा ऐसे में इन बच्चों का विशेष ख्याल रखना चाहिए।

निरीक्षण के दौरान उनके साथ राज्य अनुसूचित जाति जनजाति उपयोजना अनुश्रवण समिति के सदस्य महेन्द्र सिंह, भाजपा अनुसूचित जनजाति मोर्चा के प्रदेश महामंत्री राकेश सिंह, भाजपा किसान मोर्चा के मंडल अध्यक्ष बलदेव सिंह बड़ैच, फूल सिंह, नरेश सिंह, विशन सिंह, अरुण सिंह, इत्यादि मौजूद थे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।