स्मैक तस्करी के आरोप में एक को पकड़ा
विकासनगर कोतवाली पुलिस ने स्मैक तस्करी के आरोप में मोनिश को गिरफ्तार किया है। उसके पास से 8.80 ग्राम स्मैक और एक इलेक्ट्रॉनिक तराजू बरामद हुआ है। आरोपी को एनडीपीएस एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज कर जेल भेज...

विकासनगर कोतवाली पुलिस ने स्मैक तस्करी के आरोप में एक युवक को गिरफ्तार किया है। उनके कब्जे 8.80 ग्राम स्मैक बरामद की गई है। आरोपी के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट में मुकदमा दर्ज कर कोर्ट में पेश किया गया, जहां से उसे जेल भेज दिया गया। एसएसआई सतेंद्र भाटी ने बताया कि गुरुवार को दोपहर बाद पुलिस कैनाल रोड पर चेकिंग अभियान चला रही थी। इसी दौरान एक निजी स्कूल के पास एक युवक पुलिस को देखकर भागने की कोशिश करने लगा। शक होने पर उसे पकड़ा गया। तलाशी में उससे 8.80 ग्राम स्मैक बरामद हुई। आरोपी की पहचान मोनिश पुत्र फुरकान निवासी कुरैशी मौहल्ला मेहूवाला खालसा विकासनगर के रूप में हुई।
आरोपी के खिलाफ एनडीपीएस में मुकदमा दर्ज कर जेल भेज दिया गया है। आरोपी के कब्जे से एक इलेक्ट्रॉनिक तराजू भी बरामद किया गया। आरोपी स्मैक को नशे के आदी युवाओं को बेचता था।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।