श्रीकृष्ण सुदामा का मिलन देख श्रद्धालु हुए भाव-विभोर
Mainpuri News - कुसमरा। क्षेत्र के ग्राम नगला कोठी में चल रही भागवत कथा के अंतिम दिन कथा व्यास ने भगवान श्रीकृष्ण की अलग-अलग लीलाओं का वर्णन किया।

क्षेत्र के ग्राम नगला कोठी में चल रही भागवत कथा के अंतिम दिन कथा व्यास ने भगवान श्रीकृष्ण की अलग-अलग लीलाओं का वर्णन किया। कथा व्यास सुमन शास्त्री ने कहा कि मित्रता कैसे निभाई जाए यह भगवान श्री कृष्ण सुदामा जी से समझ सकते हैं। सुदामा अपनी पत्नी के आग्रह पर अपने मित्र से मिलने के लिए द्वारिका पहुंचे। जब सुदामा ने द्वारिकाधीश के महल का पता पूछा और महल की ओर बढ़े तभी द्वारपालों ने सुदामा को भिक्षा मांगने वाला समझकर रोक दिया। उन्होंने द्वारपालों से कहा कि वह उसके मित्र हैं। द्वारपालों ने अंदर जाकर कहा कि उसने कोई मिलने आया है और अपना नाम सुदामा बता रहा है।
नाम सुनते ही नंगे पैर श्रीकृष्ण आए और सुदामा को गले से लगा लिया। जिस देख श्रोता भाव विभोर हो गए। समापन पर सभी भक्तजनों का प्रसाद का वितरण किया गया।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।