ABVP District Unit Meeting in Jehanabad Focus on Organizational Strength and Membership Goals जहानाबाद में अभाविप बनाएगा 10 हजार नए सदस्य, Jahanabad Hindi News - Hindustan
Hindi NewsBihar NewsJahanabad NewsABVP District Unit Meeting in Jehanabad Focus on Organizational Strength and Membership Goals

जहानाबाद में अभाविप बनाएगा 10 हजार नए सदस्य

जहानाबाद में अभाविप बनाएगा 10 हजार नए सदस्यजहानाबाद में अभाविप बनाएगा 10 हजार नए सदस्यजहानाबाद में अभाविप बनाएगा 10 हजार नए सदस्यजहानाबाद में अभाविप बनाएगा 10 हजार नए सदस्य

Newswrap हिन्दुस्तान, जहानाबादFri, 9 May 2025 12:11 AM
share Share
Follow Us on
जहानाबाद में अभाविप बनाएगा 10 हजार नए सदस्य

अभाविप के जिला इकाई की समीक्षा बैठक जहानाबाद, नगर संवाददाता अभाविप की जहानाबाद जिला इकाई की समीक्षा एवं योजना बैठक गुरुवार को परिसदन के सभागार में हुई। बैठक में संगठनात्मक मजबूती, रचनात्मक विस्तार एवं आगामी कार्यक्रमों की रणनीति पर विशेष रूप से चर्चा हुई। बैठक में मुख्य रूप से अभाविप के प्रान्त उपाध्यक्ष डॉ. विनोद कुमार राय एवं प्रान्त सह मंत्री शिव नारायण की उपस्थिति रही, जिन्होंने कार्यकर्ताओं का मार्गदर्शन करते हुए संगठन के आगामी कार्यों की दिशा तय की इस अवसर पर डॉ. विनोद कुमार राय ने अपने संबोधन में कहा कि विद्यार्थी परिषद केवल छात्र संगठन नहीं, बल्कि राष्ट्र निर्माण की प्रयोगशाला है।

उन्होंने संगठन के प्रत्येक कार्यकर्ता से आग्रह किया कि वे छात्र हितों के साथ-साथ सामाजिक सरोकारों को भी प्राथमिकता दें। वहीं, प्रान्त सह मंत्री शिव नारायण ने आगामी योजनाओं पर प्रकाश डालते हुए कहा कि अब समय आ गया है जब हमें पंचायत स्तर तक संगठन को सशक्त करना है। बैठक में सर्वप्रथम संगठन की वर्तमान स्थिति का आकलन किया गया, जिसमें विभिन्न प्रखंडों, महाविद्यालयों, कोचिंग संस्थानों एवं प्लस टू स्कूलों में कार्यरत इकाइयों के कार्यों की समीक्षा की गई। इसके साथ ही यह निर्णय लिया गया कि शैक्षणिक सत्र 2024-25 के लिए अभाविप जहानाबाद जिले का सदस्यता लक्ष्य 10 हजार रखा जाएगा। इस महत्वाकांक्षी लक्ष्य को प्राप्त करने के लिए सभी इकाइयों को महाविद्यालय, कोचिंग संस्थान एवं प्लस टू विद्यालयों में सक्रिय रूप से सदस्यता अभियान चलाने का निर्देश दिया गया। सदस्यता अभियान को लेकर उपस्थित कार्यकर्ताओं ने अपने-अपने क्षेत्रों में अब तक किए गए प्रयासों की जानकारी साझा की और आगामी योजनाओं को लेकर विस्तृत चर्चा की। सभी कार्यकर्ताओं ने यह सुनिश्चित किया कि वे अपने निर्धारित क्षेत्रों में अधिकतम छात्रों को संगठन से जोड़ने के लिए हरसंभव प्रयास करेंगे। बैठक में जिला स्तरीय खेल महाकुंभ का आयोजन प्रस्तावित किया गया, जिसका उद्देश्य छात्रों के शारीरिक विकास के साथ-साथ उनके भीतर छिपी प्रतिभाओं को सामने लाना है। साथ ही, जिला छात्रा सम्मेलन का आयोजन भी महत्वपूर्ण एजेंडे में शामिल रहा, जिसमें छात्राओं की भागीदारी एवं नेतृत्व को सशक्त बनाने की दिशा में कार्य किया जाएगा। इसके अतिरिक्त शिक्षा संवाद यात्रा कार्यक्रम को भी व्यापक स्तर पर चलाने का निर्णय लिया गया, जिसके अंतर्गत कार्यकर्ता पंचायत स्तर तक जाकर छात्रों एवं अभिभावकों से संवाद स्थापित करेंगे। यह यात्रा शिक्षा की गुणवत्ता, छात्र अधिकारों एवं सरकारी नीतियों की जानकारी देने के साथ-साथ ग्रामीण क्षेत्रों में शैक्षणिक जागरूकता फैलाने का कार्य करेगी। बैठक में जिला प्रमुख प्रो पंकज कुमार, प्रांत प्लस टू संयोजक डॉ. मुकेश कुमार, नगर उपाध्यक्ष डॉ. प्रवीण दीपक, जिला संयोजक शुभंकर कुमार, नगर सह मंत्री गोपाल कुमार एवं आशुतोष कुमार, प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य विष्णु शंकर, सोशल मीडिया प्रमुख मिथुन कुमार, अमन कुमार, राहुल नारायण, अभिषेक कुमार, हरेराम कुमार, शुभम कुमार, विभाग संयोजक गोपाल शर्मा सहित अनेक सक्रिय कार्यकर्ता उपस्थित रहे। कार्यक्रम का संचालन शुभंकर कुमार ने किया एवं धन्यवाद ज्ञापन नगर सह मंत्री गोपाल कुमार ने किया। फोटो- 08 मई जेहाना- 21 कैप्शन-परिसदन में गुरुवार को अभाविप के जिला इकाई की बैठक में उपस्थित लोग

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।