Exam Centers to Implement Jammer Biometric CCTV for Cheating Prevention in Bihar पांच केन्द्रों पर होगी कार्यालय परिचारी की प्रारंभिक परीक्षा, Jahanabad Hindi News - Hindustan
Hindi NewsBihar NewsJahanabad NewsExam Centers to Implement Jammer Biometric CCTV for Cheating Prevention in Bihar

पांच केन्द्रों पर होगी कार्यालय परिचारी की प्रारंभिक परीक्षा

पांच केन्द्रों पर होगी कार्यालय परिचारी की प्रारंभिक परीक्षा पांच केन्द्रों पर होगी कार्यालय परिचारी की प्रारंभिक परीक्षा

Newswrap हिन्दुस्तान, जहानाबादFri, 9 May 2025 12:11 AM
share Share
Follow Us on
पांच केन्द्रों पर होगी कार्यालय परिचारी की प्रारंभिक परीक्षा

परीक्षा केन्द्रों पर पर्याप्त संख्या में जैमर का अधिष्ठापन, बायोमेट्रिक व सीसीटीवी लगाए जाएंगे बैठक में जिलाधिकारी ने दंडाधिकारियों को दिए कई निर्देश शांतिपूर्ण एवं कदाचार मुक्त वातावरण में संपन्न के लिए कलेक्ट्रेट में अधिकारियों की हुई बैठक अरवल, निज प्रतिनिधि डीएम कुमार गौरव द्वारा रविवार को आयोजित होने वाली कार्यालय परिचारी की प्रारम्भिक परीक्षा को स्वच्छ, शांतिपूर्ण एवं कदाचार मुक्त वातावरण में संपन्न कराने हेतु समाहरणालय सभा कक्ष में बैठक आयोजित की गई। परीक्षा को लेकर जिले में 05 परीक्षा केन्द्र बनाये गये हैं। प्लस 2 बालिका उच्च विद्यालय, जीए उच्च विद्यालय, एसएसएसजीएस कॉलेज, उमैराबाद उच्च विद्यालय एवं फतेहपुर संडा कॉलेज में परीक्षा केन्द्र निर्धारित है।

यह परीक्षा 12 बजे से 2 बजे अपराह्न तक आयोजित किया जाना है। सभी प्रतिनियुक्त दण्डाधिकारी, पुलिस पदाधिकारी एवं पुलिस बलों की परीक्षा केन्द्रों पर 08:45 बजे पूर्वाहन में पहुँचने का समय निर्धारित किया गया है। वहीं परीक्षार्थियों को 09 बजे पूर्वाह्न से 11 बजे पूर्वाहन तक प्रवेश दिया जाना है। 11 बजे पूर्वाह्न से परीक्षा केन्द्र का मुख्य द्वारा बंद कर दिया जायेगा। इसके बाद किसी भी परीक्षार्थी अन्य का प्रवेश वर्जित होगा। सभी अभ्यर्थियों का विभिन्न स्तरों पर गहन फ्रिशकिंग प्रवेश करने के पूर्व की जायेगी। परीक्षा के एक दिन पूर्व पर्याप्त संख्या में जैमर का अधिष्ठापन, बायोमेट्रिक, सीसीटीवी, वीडियोग्राफर, सीट प्लान, जेनरेटर की व्यवस्था, कर्मियों का पहचान पत्र इत्यादि की तैयारी हेतु संबंधित पदाधिकारी को निर्देशित किया गया। किसी भी परीक्षार्थी को परीक्षा कक्ष में मोबाईल फोन, कैलकुलेटर, ब्लूटूथ, वाई-फाई गैजेट, इलेक्ट्रॉनिक पेन, पेजर इत्यादि जैसे इलेक्ट्रॉनिक सामग्री ले जाने की अनुमति नहीं दी जायेगी। उम्मीदवार के पास इलेक्ट्रॉनिक सामग्री पाये जाने पर उसे कदाचार मानते हुए आवश्यक कानूनी कार्रवाई की जायेगी। कदाचार करते हुए पाये जाने की स्थिति में इस परीक्षा सहित आगामी 05 वर्षों के लिए आयोग की परीक्षा में भाग लेने से वंचित किया जायेगा। परीक्षा से संबंधित भ्रामक एवं सनसनीखेज अफवाह फैलाने की स्थिति में तीन वर्षों के लिए आयोग की परीक्षाओं से वंचित किया जायेगा। अपरिहार्य स्थिति को छोड़कर किसी परीक्षार्थी को परीक्षा समाप्ति के पूर्व स्थान छोड़ने की अनुमति नहीं होगी। अगर किसी परीक्षार्थी को स्वास्थ्य कारणों से परीक्षा केन्द्र से जाने की अनुमति दी जाती है तो उनका प्रश्न पत्र तथा ओएमआर सीट जमा ले लिया जायेगा। परीक्षार्थी अपने साथ केवल प्रवेश पत्र और पहचान पत्र लेकर करेंगे प्रवेश परीक्षा एजेंसी के निदेशानुसार परीक्षार्थी अपने साथ केवल प्रवेश पत्र, पहचान पत्र लेकर प्रवेश करेंगे। प्रतिनियुक्त वीक्षकों एवं अन्य कर्मचारियों का परीक्षा केन्द्र परिसर में बिना पहचान पत्र के प्रवेश नहीं होगा। परीक्षा केन्द्र में कोई भी व्यक्ति बिना पहचान पत्र के पाया जाता है तो उनपर दण्डात्मक कार्रवाई की जायेगी। जिला नियंत्रण कक्ष का दूरभाष संख्या 06337-229494, 228191, 228008 एवं वाटसएप नं 8235230817 है। उन्होंने संबंधित पदाधिकारी को कहा कि वे अपने कर्तव्य एवं दायित्व का समय से निर्वहन करना सुनिश्चित करेंगे। मौके पर जिला बंदोबस्त पदाधिकारी, अपर समाहर्ता, उप विकास आयुक्त, अनुमंडल पदाधिकारी, अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी, जिला पंचायती राज पदाधिकारी, विशेष कार्य पदाधिकारी, भूमि सुधार उप समाहर्ता, जिला जन सम्पर्क पदाधिकारी के साथ जिला स्तरीय दण्डाधिकारी, नोडल पदाधिकारी के साथ अन्य अधिकारी उपस्थित रहे। फोटो- 08 मई अरवल- 19 कैप्शन- कार्यालय परिचारी की प्रारम्भिक परीक्षा को लेकर बैठक करते डीएम कुमार गौरव

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।