मुझ पर लगाए गए आरोप झूठे : प्राचार्य
Sambhal News - एसएम कॉलेज में प्रशासनिक उठापटक और महिला प्रोफेसर डॉ. गीता शर्मा के निलंबन के मामले में नया मोड़ आया है। प्राचार्य डा. दानवीर सिंह यादव ने प्रेस वार्ता कर खुद को बहाल बताया और आरोपों को साजिश कहा। डॉ....

एसएम कॉलेज में चल रही प्रशासनिक उठापटक और महिला प्रोफेसर के निलंबन मामले में गुरुवार को नया मोड़ आ गया। कॉलेज के वर्तमान प्राचार्य डा. दानवीर सिंह यादव ने बहजोई रोड स्थित अपने अस्थायी कार्यालय में प्रेस वार्ता कर खुद को अब भी पदस्थ बताया और उन पर लगे आरोपों को साजिश बताया। प्राचार्य डा. यादव ने दावा किया कि उन्हें विधिवत रूप से कुलपति द्वारा बहाल कर दिया गया है, ऐसे में प्रबंध समिति द्वारा उनका कार्यालय सील करना और निलंबन जैसे कदम पूरी तरह असंवैधानिक हैं। उन्होंने कहा कि कुछ लोग मेरी छवि और पद को नुकसान पहुंचाने के लिए सोची-समझी साजिश रच रहे हैं।
मेरे और महिला प्रोफेसर के संबंधों को लेकर फैलाए गए अफवाहें पूरी तरह निराधार हैं, पुलिस जांच में सच्चाई सामने आ चुकी है। प्राचार्य ने यह भी कहा कि इस पूरे प्रकरण की जानकारी उन्होंने कुलपति और जिलाधिकारी को लिखित रूप में दे दी है, और यदि आवश्यकता पड़ी तो वह न्यायालय की शरण भी ले सकते हैं। प्रोफेसर गीता शर्मा को नहीं लगाने दी हाजिरी गुरुवार सुबह कॉलेज पहुंचीं बीएड विभाग की निलंबित प्रोफेसर डॉ. गीता शर्मा को स्टाफ ने हाजिरी लगाने से रोक दिया। स्टाफ ने उन्हें बताया कि प्रबंध समिति के निर्देशानुसार वह हाजिरी नहीं लगा सकतीं। कॉलेज के कार्यवाहक प्राचार्य डॉ. हेमंत सक्सेना ने कहा कि प्रबंध समिति की ओर से अभी तक कोई आधिकारिक आदेश हमें प्राप्त नहीं हुआ है। जैसे ही आदेश मिलेगा, वे अपने दायित्वों का पुनः निर्वहन कर सकती हैं।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।