सीसी रोड निर्माण की शिकायत पर जांच करने पहुंचे डीपीआरओ
Chandauli News - फोटो-17-संघती गांव में निर्माणाधीन सीसी रोड की जांच करते डीपीआरओ नीरज सिन्हा फोटो-17-संघती गांव में निर्माणाधीन सीसी रोड की जांच करते डीपीआरओ नीरज सिन

सकलडीहा, हिन्दुस्तान संवाद। सकलडीहा विकास खंड के संघती गांव में ग्रामीणों ने पूर्व में बनी सड़क की चौड़ाई कम होने की शिकायत मुख्यमंत्री हेल्पलाइन पर की थी। शिकायत मिलने पर गुरूवार को डीपीआरओ नीरज सिन्हा ने एडीओ पंचायत बजरंगी पांडेय के साथ गांव में पहुंचकर निर्माण कार्य का निरीक्षण किया। उन्होंने राजस्व अभिलेख के अनुसार सीसी मार्ग बनवाने का निर्देश दिया। कहा कि इसमें लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी। संघती गांव के चन्द्रशेखर सहित अन्य ग्रामीणों ने आरोप लगाया था कि पूर्व में बनी सड़क सात फीट चौड़ी थी। वर्तमान में चार फीट में सीसी रोड और नाला निर्माण कराया जा रहा है।
ग्रामीणों ने इसकी शिकायत मुख्यमंत्री हेल्पलाइन पर किया था। शिकायत के क्रम में डीपीआरओ नीरज सिन्हा एडीओ पंचायत बजरंगी पांडेय और सचिव अरविंद गौतम के साथ गांव पहुंचकर निर्माण कार्य का निरीक्षण किया। इस दौरान राजस्व अभिलेख के अनुसार सड़क निर्माण कराये जाने का निर्देश दिया। इस बाबत डीपीआरओ नीरज सिन्हा ने बताया कि राजस्व अभिलेख में सड़क चार मीटर चौड़ी है। इसके अलावा गांव के ग्रामीणों की भूमिधरी है। नियमानुसार सीसी मार्ग के साथ नाला और साइडवाल लगवाने का निर्देश दिया है। इस मौके पर प्रधान रामअवध यादव सहित अन्य मौजूद रहे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।